खगड़िया: लॉकडाउन में व्यवसायियों को दुकानें खोलने की परमिशन मिल गई है. लेकिन जिले के व्यवसायी इसको लेकर खास परेशशान हैं. जिला प्रशासन की ओर से शहर के दुकानों को सुबह 6 से 11 और शाम 3 से 5 बजे तक ही खोलने का आदेश दिया गया है. इसको लेकर व्यवसायियों ने प्रशासन के खिलाफ विरोध-प्रदर्श किया.
दरअसल, जिला प्रशासन ने ये आदेश बढ़ती गर्मी और लू को देखते हुए दिया है. आदेश जारी होने के बाद से ही व्यवसायी ने इकट्ठा होकर प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की. साथ ही आरोप लगाया कि लॉकडाउन के कारण पूरा धंधा चौपट हो गया है. उन्होंने कहा कि ऐसे में अगर कम टाइम तक दुकानें खुलेंगी तो कमाई कहां से होगी.
व्यवसायी की क्या है मांग?
व्यवसायियों ने आगे कहा कि सुबह 6 बजे ग्राहक और स्टाफ दोनों आने में असमर्थ है. 6 से 11 कुछ खरीदारी ही नहीं होती है. ऐसे में दुकान खोलने का कुछ फायदा भी नहीं होगा. व्यवसायियों ने जिला प्रशासन अपना आदेश वापस लेने की बात कही है. साथ ही सुबह 10 से शाम 5 बजे तक दुकान खोलने की परमिशन देने को कहा है, जो इससे पहले लागू था.