ETV Bharat / state

सेवा-सम्मान-समर्पण के उद्देश्य से प्रतिबद्ध, जीवन रक्षक का रुप है खगड़िया का बुनियादी केंद्र

बुनियादी केंद्र समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत आता है. यहां आधुनिक उपकरणों के सहारे बुजुर्गों, महिलाओं और पुरुषों को फिजियोथेरेपी दी जाती है.

author img

By

Published : May 10, 2019, 6:19 AM IST

बुनियादी केंद्र

खगड़िया: एक ओर जहां हर तरफ से सरकारी तंत्रों और विभागों की बदहाली, लापरवाही की बातें सुनने को मिलती हैं. वहीं खगड़िया में बना बुनियादी केंद्र ठीक इसके विपरीत कहानी बयां कर रहा है. यहां का बुनियादी केंद्र लोगों के लिए जीवन रक्षक साबित हो रहा है.

ऐसा बहुत कम ही देखने या सुनने को मिलता है कि कोई सरकारी विभाग अपना शत-प्रतिशत जनता को देता हो. लेकिन, यह केंद्र और यहां के डॉक्टर अपना शत-प्रतिशत जनता को दे रहे हैं. जिससे आम नागरिकों में काफी संतोष है. बता दें कि यह बुनियादी केंद्र समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत आता है.

इलाज कराने पहुंचे बुजुर्ग

क्या है बुनियादी केंद्र ?
बुनियादी केंद्र समाज कल्याण विभाग के अंदर आता है. समाज कल्याण विभाग जनता के हित को लेकर कार्य करती है. बुनियादी केंद्र इसी का हिस्सा है. इस केंद्र में सिर्फ 3 वर्ग के लोगों को ही सेवा मिलती है. इसमें 60 वर्ष के ऊपर के बुजुर्ग, विकलांग और विधवा महिलाएं या जिनकी उम्र 18 से कम हो वह शामिल हैं.
बुनियादी केंद्र में आधुनिक उपकरणों के सहारे बुजुर्ग महिलाओं और पुरुषों को फिजियोथेरेपी दी जाती है. यहां विकलांगों का उचित देखभाल कर उनका मनबोल बढ़ाया जाता है. साथ ही विधवा महिलाओं को समाज कल्याण विभाग से विधवा पेंशन भी दिलवाया जाता है.

khagaria
बुजुर्ग का इलाज करते डॉक्टर

लाभ्यार्थी दिखे संतुष्ट
इस केंद्र से लाभ ले रहे एक बुजुर्ग कहते है कि उनके कमर में और घुटनों में बहुत दर्द रहता था. लेकिन, किसी के बताने के बाद वह यहां आये. वह यंहा के विधि-व्यवस्था से सन्तुष्ट हैं. वह कहते हैं कि उपकरणों की मदद से इलाज करने से जल्द राहत मिलती है.

जनता की सेवा को लेकर प्रतिबद्ध है जिला प्रशासन
जिला अधिकारी अनिरुद्ध कुमार ने कहा कि खगड़िया जिला प्रसाशन जनसेवा को लेकर प्रतिबद्ध है. हमारी कोशिश है कि बुनियादी केंद्र से कोई भी बुजुर्ग, दिव्यांग और विधवा खाली हाथ नहीं लौटे. जिलाधिकारी ने कहा कि बुनियादी केंद्र में जिला प्रसाशन और भी बेहतर सुविधा प्रदान करने में लगा हुआ है.

खगड़िया: एक ओर जहां हर तरफ से सरकारी तंत्रों और विभागों की बदहाली, लापरवाही की बातें सुनने को मिलती हैं. वहीं खगड़िया में बना बुनियादी केंद्र ठीक इसके विपरीत कहानी बयां कर रहा है. यहां का बुनियादी केंद्र लोगों के लिए जीवन रक्षक साबित हो रहा है.

ऐसा बहुत कम ही देखने या सुनने को मिलता है कि कोई सरकारी विभाग अपना शत-प्रतिशत जनता को देता हो. लेकिन, यह केंद्र और यहां के डॉक्टर अपना शत-प्रतिशत जनता को दे रहे हैं. जिससे आम नागरिकों में काफी संतोष है. बता दें कि यह बुनियादी केंद्र समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत आता है.

इलाज कराने पहुंचे बुजुर्ग

क्या है बुनियादी केंद्र ?
बुनियादी केंद्र समाज कल्याण विभाग के अंदर आता है. समाज कल्याण विभाग जनता के हित को लेकर कार्य करती है. बुनियादी केंद्र इसी का हिस्सा है. इस केंद्र में सिर्फ 3 वर्ग के लोगों को ही सेवा मिलती है. इसमें 60 वर्ष के ऊपर के बुजुर्ग, विकलांग और विधवा महिलाएं या जिनकी उम्र 18 से कम हो वह शामिल हैं.
बुनियादी केंद्र में आधुनिक उपकरणों के सहारे बुजुर्ग महिलाओं और पुरुषों को फिजियोथेरेपी दी जाती है. यहां विकलांगों का उचित देखभाल कर उनका मनबोल बढ़ाया जाता है. साथ ही विधवा महिलाओं को समाज कल्याण विभाग से विधवा पेंशन भी दिलवाया जाता है.

khagaria
बुजुर्ग का इलाज करते डॉक्टर

लाभ्यार्थी दिखे संतुष्ट
इस केंद्र से लाभ ले रहे एक बुजुर्ग कहते है कि उनके कमर में और घुटनों में बहुत दर्द रहता था. लेकिन, किसी के बताने के बाद वह यहां आये. वह यंहा के विधि-व्यवस्था से सन्तुष्ट हैं. वह कहते हैं कि उपकरणों की मदद से इलाज करने से जल्द राहत मिलती है.

जनता की सेवा को लेकर प्रतिबद्ध है जिला प्रशासन
जिला अधिकारी अनिरुद्ध कुमार ने कहा कि खगड़िया जिला प्रसाशन जनसेवा को लेकर प्रतिबद्ध है. हमारी कोशिश है कि बुनियादी केंद्र से कोई भी बुजुर्ग, दिव्यांग और विधवा खाली हाथ नहीं लौटे. जिलाधिकारी ने कहा कि बुनियादी केंद्र में जिला प्रसाशन और भी बेहतर सुविधा प्रदान करने में लगा हुआ है.

Intro:जीवन रक्षक बना खगड़िया का बुनियादी केंद्र।ऐसा बहुत कम ही देखने या सुनने को मिलता है कि कोई सरकारी विभाग अपना सत प्रतिशत जनता को देता है आज हम एक ऐसा सरकारी विभाग के बारे में बता रहे है जो अपना सत प्रतिशत जनता को दे रहा है।


Body:जीवन रक्षक बना खगड़िया का बुनियादी केंद्र।ऐसा बहुत कम ही देखने या सुनने को मिलता है कि कोई सरकारी विभाग अपना सत प्रतिशत जनता को देता है आज हम एक ऐसा सरकारी विभाग के बारे में बता रहे है जो अपना सत प्रतिशत जनता को दे रहा है।जिससे आम नागरिक बहुत सुकून और सन्तुष्ट नजर आ रहे है। हम बात कर रहे है खगड़िया जिला के समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत आने वाले बुनियादी केंद्र का।

पहले बता दे कि बुनियादी केंद्र है क्या
बुनयादी केंद्र समाज कल्याण विभाग के अंदर आता है जैसा कि आप जानते है समाज कल्याण विभाग जनता के हित के को ले कर कदम उठाती है ठीक वैसे ही बुनियादी केंद्र भी है लेकिन इस केंद्र में सिर्फ 3 लोगो को ही सेवा मिलती है एक 60 वर्ष के ऊपर के बुजुर्ग वयक्ति दूसरा विकलांग व्यक्ति या महिला और अंतिम विधवा महिला जिसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक की हो।

कैसे काम करता है बुनियदि केंद्र
बुनुयाद केंद्र में आधुनिक उपकरणों के सहारे बुजुर्ग महिला व पुरुष को फ़हीजियोथरेपी दी जाती है,विकलांगो का उचित देखभाल और मनबोल बढ़ाया जाता है और विधवा महिला को समाज कल्याण विभाग से विधवा पेंशन दिलवाया जाता है

क्या कहते है लाभ्यार्थी
80 वर्ष के जगदीश बैठा कहते है कि उनके कमर की हड्डी और घुटना के जोड़ो में बहुत दर्द रहता था लेकिन किसी के बताने के बाद वो यंहा आये तो उनको बहुत लाभ मिला ये पूछे जाने पर की क्या यंहा के विधि-व्यवस्था से सन्तुष्ट है तो जगदीश बैठा ने जवाब दिया की बहुत ज्यादा सन्तुष्ट है यंहा की सेवा से उनको आधुनिक उपकरणों से बहुत आराम मिला ऐसे ही और भी लाभ्यार्थी थे जिनका ऐसा ही मिलता जुलता राय रहा बुनियाद केंद्र को ले कर

इस बाबत जिला अधिकारी अनिरुद्ध कुमार ने कहा कि खगडिया जिला प्रसाशन इस बात को ले कर प्रतिबद्ध है कि बुनियादी केंद्र से कोई भी बुजुर्ग, दिव्यांग और विधवा खाली हाथ नही लौटे जिलाधिकारी ने कहा कि बुनियादी केंद्र को जिला प्रसाशन और भी बेहतर सुविधा करने की लगातार कोशिस में लगा हुआ है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.