ETV Bharat / state

बिहारी लड़के को दिल दे बैठी चीन की लियू, खगड़िया में लिए सात फेरे, दिलचस्प है दोनों की लव स्टोरी

True Love Of Bihar Boy: सच्चे प्यार के इरादों पर सात समंदर भी पानी नहीं फेर सकता है. दुनिया की कोई ताकत दो प्रेमी को एक होने से नहीं रोक सकती है. मामला खगड़िया से जुड़ा है. बिहारी के राजीव ने चीन की लुई डेन से पूरे हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली है. लव स्टोरी की खगड़िया में खूब चर्चा हो रही है. पढ़ें पूरी खबर.

खगड़िया की लव स्टोरी
खगड़िया की लव स्टोरी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 13, 2023, 10:01 PM IST

Updated : Dec 14, 2023, 10:58 AM IST

खगड़िया की लव स्टोरी

खगड़िया: भारत-चीन के बीच सरहद पर दुश्मनी और अदावत की खबरें और किस्से खबरों में देखते और सुनते आए होंगे, लेकिन प्यार की कहानी बिहार के खगड़िया से सामने आयी है. इस प्यार और शादी की चर्चा पूरे बिहार में है. पढ़ाई के दौरान प्यार ऐसे परवान चढ़ा कि बिहार के एक छोरे और पड़ोसी दुश्मन देश चाइना की एक लड़की के परिजनों ने देशों और सरहदों की दुश्मनी भुलाकर ब्याह रचा ली और हमेशा-हमेशा के लिए दोनों शादी बंधन में बंध गए.

चीन की लुई ने खगड़िया के राजीव से रचाई शादी: दरअसल खगड़िया निवासी बिहारी छोरा का दिल चाइना की एक लड़की पर आ गया और फिर दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया. जिसके बाद वह लड़की सीधे चाइना से बिहार के खगड़िया पहुंची और पूरे रस्मों-रिवाज के साथ सात फेरे लेते हुए दोनों एक दूसरे के शादी के बंधन में बंध गए. विदेशी मैम और देशी छोरा के इस शादी की खूब चर्चा हो रही है.

"हम दोनों की मुलाकात चीन में पढ़ाई के दौरान हुई. पहले दोस्ती हुई. फिर प्यार हुआ. प्यार परवान चढ़ा तो लुई डेन यहां आई. फिर हमदोनों ने खगड़िया में शादी कर ली."- राजीव, दूल्हा

चीन की लुई और खगड़िया के राजीव बंधे शादी के बंधन में
चीन की लुई और खगड़िया के राजीव बंधे शादी के बंधन में

चीन में पढ़ाई के दौरान हुआ इश्क: बताया जा रहा है की खगड़िया के बबुआगंज के रहने बाले युवक राजीव चीन में रहकर लेंग्वेज लिटरेचर एंड कल्चरल स्टडी ऑफ चाइना में मास्टर की डिग्री की पढ़ाई कर रहे थे. इसी दौरान उसी काॅलेज में चीन की राजधानी बीजिंग की रहने बाली लुई डेन भी पढ़ाई कर रही थी. दोनों में प्यार हो गया और दोनों प्यार के इस बंधन को सफल करने के लिए खगड़िया पहुंच गये. जहां काफी धूमधाम के साथ शादी हुई. चीन की रहने वाली लुई डेन को बिहार की दिपावली और छठ काफी पसंद है.

ये भी पढ़ें

विदेशी दुल्हनिया ने हिंदू रीति रिवाज से बिहारी बाबू से रचाई शादी, नव दंपती ने VTR जंगल सफारी का उठाया लुत्फ

Unique Love Marriage: अमेरिकन छोरे को दिल दे बैठी एमपी की छोरी, कुछ इस अंदाज में की शादी कि देखने वाले हैरान..

खगड़िया की लव स्टोरी

खगड़िया: भारत-चीन के बीच सरहद पर दुश्मनी और अदावत की खबरें और किस्से खबरों में देखते और सुनते आए होंगे, लेकिन प्यार की कहानी बिहार के खगड़िया से सामने आयी है. इस प्यार और शादी की चर्चा पूरे बिहार में है. पढ़ाई के दौरान प्यार ऐसे परवान चढ़ा कि बिहार के एक छोरे और पड़ोसी दुश्मन देश चाइना की एक लड़की के परिजनों ने देशों और सरहदों की दुश्मनी भुलाकर ब्याह रचा ली और हमेशा-हमेशा के लिए दोनों शादी बंधन में बंध गए.

चीन की लुई ने खगड़िया के राजीव से रचाई शादी: दरअसल खगड़िया निवासी बिहारी छोरा का दिल चाइना की एक लड़की पर आ गया और फिर दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया. जिसके बाद वह लड़की सीधे चाइना से बिहार के खगड़िया पहुंची और पूरे रस्मों-रिवाज के साथ सात फेरे लेते हुए दोनों एक दूसरे के शादी के बंधन में बंध गए. विदेशी मैम और देशी छोरा के इस शादी की खूब चर्चा हो रही है.

"हम दोनों की मुलाकात चीन में पढ़ाई के दौरान हुई. पहले दोस्ती हुई. फिर प्यार हुआ. प्यार परवान चढ़ा तो लुई डेन यहां आई. फिर हमदोनों ने खगड़िया में शादी कर ली."- राजीव, दूल्हा

चीन की लुई और खगड़िया के राजीव बंधे शादी के बंधन में
चीन की लुई और खगड़िया के राजीव बंधे शादी के बंधन में

चीन में पढ़ाई के दौरान हुआ इश्क: बताया जा रहा है की खगड़िया के बबुआगंज के रहने बाले युवक राजीव चीन में रहकर लेंग्वेज लिटरेचर एंड कल्चरल स्टडी ऑफ चाइना में मास्टर की डिग्री की पढ़ाई कर रहे थे. इसी दौरान उसी काॅलेज में चीन की राजधानी बीजिंग की रहने बाली लुई डेन भी पढ़ाई कर रही थी. दोनों में प्यार हो गया और दोनों प्यार के इस बंधन को सफल करने के लिए खगड़िया पहुंच गये. जहां काफी धूमधाम के साथ शादी हुई. चीन की रहने वाली लुई डेन को बिहार की दिपावली और छठ काफी पसंद है.

ये भी पढ़ें

विदेशी दुल्हनिया ने हिंदू रीति रिवाज से बिहारी बाबू से रचाई शादी, नव दंपती ने VTR जंगल सफारी का उठाया लुत्फ

Unique Love Marriage: अमेरिकन छोरे को दिल दे बैठी एमपी की छोरी, कुछ इस अंदाज में की शादी कि देखने वाले हैरान..

Last Updated : Dec 14, 2023, 10:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.