खगड़ियाः जिले की स्थिति बाकी जगहों से उलट है, क्योंकि खगड़िया से जो मुख्य हाइवे गुजरती है वो एनएच-31 है. ये हाइवे पटना, बेगूसराय और मुंगेर होते हुए खगड़िया जिले के मुख्य द्वार को छूती हुई बंगाल और असाम जाती है. लेकिन इस सड़क की हालत बिल्कुल खराब है.
मुख्य हाइवे की हालात खराब
वहीं, इस हाइवे पर खगड़िया बस स्टैंड भी है. वहां भी हालात ऐसे हैं जैसे समझ में ही नहीं आता कि गड्ढे में सड़क बनी हुई है या सड़क में गड्ढे है और जिला प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधि चुप्पी साध कर बैठे हैं.
'गड्ढे में है सड़क'
स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री कहते हैं कि 3 घंटे में बिहार के किसी भी जिले से आप पटना पहुंच सकते हैं, क्योंकि बिहार सरकार ने सड़क पर विशेष ध्यान दिया है और अब सड़क उस लायक हो भी चुकी है, लेकिन इस सड़क की हालत देखिए लगता है गड्ढे में ही सड़क है. लोगों का कहना है कि किसी को इसकी परवाह नहीं कि ये खगड़िया का मुख्य हाइवे है. इसके हालात को ठीक किया जाए.
जिलाधिकारी ने दिया जल्द ठीक कराने का आश्वासन
वहीं, जिलाधिकारी अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि विभाग से बात हो चुकी है. विभाग ने कहा है कि कोलकाता से अलकतरा मंगाया गया है और एक सप्ताह के अंदर हाइवे को ठीक कर दिया जाएगा.