ETV Bharat / state

खगड़िया: डंपिंग यार्ड में तब्दील हो रहा शहर, नगर परिषद की तरफ से नहीं की जा रही कोई व्यवस्था - municipal copration

शहर के लोग जाम और गंदगी की समस्या से लगातार जूझ रहे है. लेकिन नगर परिषद के तरफ से इसके लिए किसी प्रकार से ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं.

कचरा
author img

By

Published : May 20, 2019, 9:48 AM IST

खगड़िया: शहर में सड़क और गलियों पर फैला कचरा और बदबू लोगों के परेशानी का सबब बनी हुई है, वहीं दूसरी तरफ अवैध पार्किंग इसे और बढ़ावा दे रही है. इन सबके बावजूद नगर परिषद इन पर कोई सूध नहीं ले रहा है.

डंपिंग यार्ड में तब्दिल हुआ शहर
लोगों का कहना है कि यहां के स्थानीय बासिंदों ने सड़क को डंपिंग यार्ड बना दिया है. जिसे जब मन करता है घर का काचरा सड़क पर लाकर फेक देता है. इस कारण चारों तरफ बदबू फैली रहती है. सड़क पर फैले गंदगी के कारण आवारा पशु भी यहां मंडराते रहते हैं. इस कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

सुनील कुमार पटेल, उपसभापति, नगर परिषद

नगर परिषद नहीं लेता कोई सूध
लोगों के अनुसार नगर परिषद की तरफ से एक भी सफाईकर्मी यहां आकर सफाई नहीं करते हैं और ना ही कभी इधर कचरा उठाने वाली गाड़ी आती है. परिषद की तरफ से उन जगहों पर एक भी कूड़ेदान नहीं लगाया गया है, जिससे कचरा उसमें डाला जा सके.

जाम की समस्या से भी जूझ रहे लोग
वहीं, दूसरी तरफ स्टेशन के आस-पास जितने होटल हैं उनकी सभी गाड़ियां मेन रोड पर लगती, जिससे आये दिन जाम लगा रहता है. इस कारण पैदल चलने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है.

उपसभापति ने दिया आश्वासन
इस बाबत नगर परिषद के उपसभापति सुनील कुमार पटेल का कहना है कि सफाई को लेकर वो लगातार प्रयास में लगे हैं. शहर के डंपिंग यार्ड के लिए जीमन भी मिल गई है. बहुत जल्द शहर से कचरा साफ हो जायेगा.

होटल वालो को किया जाएगा अलर्ट
वहीं, होटल की अवैध पार्किंग के सवाल पर उन्होंने कहा कि नोटिस निकाल कर होटल वालों को अलर्ट किया जाएगा. अगर फिर भी होटल वाले नहीं मानते हैं तो उनका लाइसेंस जप्त किया जायेगा.

खगड़िया: शहर में सड़क और गलियों पर फैला कचरा और बदबू लोगों के परेशानी का सबब बनी हुई है, वहीं दूसरी तरफ अवैध पार्किंग इसे और बढ़ावा दे रही है. इन सबके बावजूद नगर परिषद इन पर कोई सूध नहीं ले रहा है.

डंपिंग यार्ड में तब्दिल हुआ शहर
लोगों का कहना है कि यहां के स्थानीय बासिंदों ने सड़क को डंपिंग यार्ड बना दिया है. जिसे जब मन करता है घर का काचरा सड़क पर लाकर फेक देता है. इस कारण चारों तरफ बदबू फैली रहती है. सड़क पर फैले गंदगी के कारण आवारा पशु भी यहां मंडराते रहते हैं. इस कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

सुनील कुमार पटेल, उपसभापति, नगर परिषद

नगर परिषद नहीं लेता कोई सूध
लोगों के अनुसार नगर परिषद की तरफ से एक भी सफाईकर्मी यहां आकर सफाई नहीं करते हैं और ना ही कभी इधर कचरा उठाने वाली गाड़ी आती है. परिषद की तरफ से उन जगहों पर एक भी कूड़ेदान नहीं लगाया गया है, जिससे कचरा उसमें डाला जा सके.

जाम की समस्या से भी जूझ रहे लोग
वहीं, दूसरी तरफ स्टेशन के आस-पास जितने होटल हैं उनकी सभी गाड़ियां मेन रोड पर लगती, जिससे आये दिन जाम लगा रहता है. इस कारण पैदल चलने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है.

उपसभापति ने दिया आश्वासन
इस बाबत नगर परिषद के उपसभापति सुनील कुमार पटेल का कहना है कि सफाई को लेकर वो लगातार प्रयास में लगे हैं. शहर के डंपिंग यार्ड के लिए जीमन भी मिल गई है. बहुत जल्द शहर से कचरा साफ हो जायेगा.

होटल वालो को किया जाएगा अलर्ट
वहीं, होटल की अवैध पार्किंग के सवाल पर उन्होंने कहा कि नोटिस निकाल कर होटल वालों को अलर्ट किया जाएगा. अगर फिर भी होटल वाले नहीं मानते हैं तो उनका लाइसेंस जप्त किया जायेगा.

Intro:खगड़िया जिला के मुख्यालय शहर खगड़िया में आज कल शहरवासी खासा परेशान दिख रहे है।परेशानी की वजह भी खास है जंहा एक तरफ कचरा और बदबू परेशानी की वजह है तो वंही दूसरी तरफ अवैध पार्किंग के वजह से लोगो को परेशानी हो रही है


Body:खगड़िया जिला के मुख्यालय शहर खगड़िया में आज कल शहरवासी खासा परेशान दिख रहे है।परेशानी की वजह भी खास है जंहा एक तरफ कचरा और बदबू परेशानी की वजह है तो वंही दूसरी तरफ अवैध पार्किंग के वजह से जाम लगने की वजह से परेशानी हो रही है। शहर के बीचों बीच गौशाला रोड वार्ड नंबर 13 के अस्थानिये Etv bharat से अपनी परेशानी साझा किए।लोगो का कहना है कि यंहा आसपास के मोहल्ले के लोग डंपिंग यार्ड बना दिये है जिस से पूरे मोहल्ले में कचरा का गंध फैला रहता है एयर जाहिर सी बात है कि जंहा इतना कचरा रहेगा वंहा आवारा पशु भी मंडराते दिख जायंगे जैसे सुअर।सुअर भी इनलोगो को खासा परेशान कर रहे है आय दिन स्कूल आते जाते बच्चों पर सुअर हावी रहते है और हर तरफ घूम कर गंध फैलाते है।अस्थनीय लोगो का कहना है कि यंहा आस पास रहना मुश्किल हो गया है लेकिन नगर परिषद के तरफ से एक भी सफाईकर्मी कभी गलती से भी यंहा नही दिखते ना कभी कचरा उठाने वाली गाड़ी आती है और ना ही कोई कूड़ेदान लगया गया है और लगातार हर तरफ से कचरा यंहा गिराया जा रहा है।
वही दूसरी तरफ स्टेशन के आस पास जितने होटल है उनकी सभी गाड़िया मेन रोड पर लगती जिससे आय दिन जाम लगा रहता है और राहगीर जाम में फंसे रहते है।
इस बाबत नगरपरिषद के उप सभापति सुनील कुमार पटेल का कहना है कि सफाई को ले कर हम लगातार प्रयास में लगे है शहर के डंपिंग यार्ड के लिए जीमन भी मिल गई है बहुत जल्द शहर से कचरा साफ हो जायेगा।वंही होटल की अवैध पार्किंग के सवाल पर उनका कहना था कि नोटिस निकाल कर होटल वालो को अलर्ट करंगे और फिर भी नही माने तो होटल का लाइसेंस जप्त किया जायेगा।
बाइट-अस्थानिये
बाइट-सुनील कुमार पटेल,नगर परिषद उप सभापति


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.