खगड़ियाः जिले में किसानों के अच्छे दिन आ गए हैं. सरकार अब किसानों को कृषि लोन देगी. जिला अधिकारी अनिरुद्ध कुमार ने इसकी जानकारी दी. डीएम ने कहा कि विशेष अभियान के तहत अब किसानों को लोन दिया जाएगा.
15 दिनों का अभियान
जिला अधिकारी ने बताया कि जिले के सभी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) से जोड़ने का अभियान चलाया जा रहा है. इसमें किसान सम्मान निधि योजना के सभी लाभार्थी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड से जोड़ा जाएगा. यह अभियान 15 दिनों तक चलाया जाएगा. जो 12 फरवरी 2020 से ले कर 27 फरवरी 2020 तक चलेगा.
निधि योजना बैंक में जा कर निःशुल्क आवेदन
डीएम ने बताया कि किसान अपने निधि योजना बैंक में जा कर निःशुल्क आवेदन डाल सकते हैं. केंद्र सरकार ने बैंक को 14 दिनों के अंदर किसानों को लोन देने के सख्त निर्देश दिए हैं. अभियान के तहत जिले के लगभग 50 हजार किसानों को केसीसी लोन से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. इसके तहत पहले से लोन ले चुके किसानों की लोन की सीमा बढ़ाई जा सकती है.