खगड़िया: जिले के बेलदौर प्रखंड के कुल 11 लोगों की कोरोना वायरस की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई. इसके बाद इन सभी को डिस्चार्ज कर घर जाने की इजाजत दी गई. इसी खुशी में प्रखंड के पदाधिकारियों ने इनको गाजे-बाजे के साथ घर भिजवाया.
जांच में निगेटिव पाए गए इनके सैंपल
बेलदौर प्रखंड के इस आइसोलेशन सेंटर में रह रहे इन लोगों ने कहा कि गाजे-बाजे के साथ घर जाने की जो खुशी है, वो कोई दूसरा नहीं समझ सकता. लंबे वक्त से क्वॉरेंटाइन में रहने के बाद जब इन लोगों को ये जानकारी मिली कि उनके सैंपल जांच में निगेटिव पाए गए. इसके बाद इनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
कोरोना पॉजिटिव महिला के क्लोज कॉन्टैक्ट में थे ये 11 लोग
दरअसल एक महिला के कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी. इसके बाद ही महिला के क्लोज कंटैक्ट में आये 11 लोगों को आइसोलेट किया गया था. इसके बाद सभी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए. इसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें घर जाने की इजाजत दी गई.