खगड़िया: जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. खगड़िया इन दिनों क्राइम की खबरों को लेकर चर्चा में है. यहां पर पिछले कई दिनों से हत्या, लूट और झपटमार की घटनाएं सामने आ रही हैं. बीते दो दिन पहले ही खगड़िया के मानसी थाना क्षेत्र से बाइक की डिक्की से 4 लाख की चोरी कर ली गई थी. वहीं, शुक्रवार को एक युवक से 7 लाख रुपये छीन लिए गए.
युवक से 7 लाख की छिनतई
मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना खगड़िया के मानसी थाने से महज 100 गज की दूरी पर हुई है. लेकिन घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद भी पीड़ित पक्ष की ओर से आवेदन नहीं दिया गया है. मानसी के ठठा गांव का निवासी चंदन जो कि पीड़ित है उसके अनुसार वो जिला पार्षद अध्यक्ष सुशांत यादव के खाते से पैसा लेकर वापस आ रहे थे. वहीं, बीच रास्ते मे रुककर चंदन फोन से बात करने लगे. तभी पीछे से पल्सर बाइक 220 से दो युवक आये और युवक से पैसे छीनकर फरार हो गए.
जांच में जुटी पुलिस
खगड़िया पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी ने कहा कि पीड़ित बैंक ऑफ इंडिया खगड़िया शाखा से 7 लाख रुपये निकालकर ले जा रहा था. अब सवाल ये खड़ा हो रहा है कि अगर पीड़ित पक्ष की ओर से मामला दर्ज नहीं कराया जाता है तो पुलिस इस मामले में कैसे कार्रवाई करेगी. 7 लाख जैसी बड़ी रकम छीन जाने के बावजूद भी आखिर क्यों पीड़ित ने दर्ज नहीं कराया. इसकी जांच की जा रही है.