खगड़िया: बिहार के खगड़िया में रामनवमी पूजा के प्रसाद खाने के बाद 20 लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार (Food Poisoning After Eating Prasad In Khagaria) हो गये. तबीयत बिगड़ने पर सभी लोगों को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां सभी का इलाज जारी है. घटना मानसी के सैदपुर गांव के वार्ड नंबर 11 की है. फिलहाल बीमार लोगों की हालत स्थिर है.
ये भी पढ़ें-बिहार दिवस पर बच्चों के बीमार होने पर शिक्षा मंत्री सख्त, बोले- नहीं बख्शे जाएंगे दोषी अधिकारी
फूड प्वॉइजनिंग के शिकार हुए 20 लोग: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मानसी के सैदपुर गांव के वार्ड संख्या 11 में रामनवमी के मौके पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसी में प्रसाद खाने के बाद करीब 20 लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गये और लोगों की तबियत बिगड़ने लगी. जिसके बाद आनन-फानन में सभी लोगों को इलाज के लिए खगड़िया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां सभी का इलाज जारी है.
ये भी पढ़ें-जहानाबाद में विषाक्त भोजन खाने से 2 बच्चों की मौत, तीन की हालत गंभीर
ये भी पढ़ें-खगड़िया कबड्डी टीम फूड पॉइजनिंग की शिकार, बेहोश हुईं आधा दर्जन महिला खिलाड़ी
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP