खगड़िया: जिले में रविवार को 2 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 119 पर पहुंच गई है. इन दो पॉजिटिव केस में बिहार पुलिस का एक जवान भी शामिल है. शनिवार को भी एक जवान का सैम्पल पॉजिटिव आया था. बिहार पुलिस के ये दोनों जवान शहर के बाजार समिति में बने आपदा केंद्र में ड्यूटी पर तैनात थे.
पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
दोनों जवान का सैम्पल पॉजिटव आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. दोनों पॉजिटिव मरीज पुलिस लाइन के बैरेक में रहते थे. इनके साथ 15 और लोगों का भी सैम्पल लिया गया है. इन सभी लोगों को शहर के बापू मध्य विद्यालय में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. जानकारी के मुताबिक आपदा केंद्र में तैनात सिपाही को खुद ही शक हुआ कि वो संक्रमित है. जिसके आधार पर उसने अपना जांच कराई. इसके बाद ही उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गयी, उसके काटैक्ट हिस्ट्री को जोड़कर और भी जांच कराए गए, उसमें भी एक जवान पॉजिटव पाया गया. अब 15 और पुलिस जवानों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है.
कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 119
जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से पुलिस लाइन के बैरक और सभी कार्यालयों को सैनिटाइज कराया जा रहा है. खगड़िया पुलिस लाइन के सार्जेंट मेजर एमपी यादव ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि 2 सिपाही कोरोना पॉजिटिव है. जिले में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 119 है और 6 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं.