कटिहार: मंगलवार को पूरा देश नए साल के स्वागत के लिए जोरों-शोरों से तैयारियां करता नजर आया. साल के आखिरी दिन जश्न मनाने के लिए खासे इंतजाम किए गए. इस बीच कटिहार में युवाओं की टोली ने कुछ अलग अंदाज में 31 दिसंबर सेलिब्रेट किया. अपनी पॉकिट मनी से युवाओं ने गरीब लोगों को खाना खिलाया और गर्म कपड़ों का वितरण किया.
दिलचस्प बात ये है कि युवाओं का ये ग्रुप पिछले 20 सालों से इसी अंदाज में न्यू ईयर मनाता है. ग्रुप के युवा अपनी पॉकेट मनी से गरीब, असहायों को नए साल के मौके पर पेट भर खाना खिलाते हैं, उसके बाद अपने और आसपास के घरों में रहने वाले लोगों से पुराने कपड़े इकट्ठा कर जरूरदमंदों को बांटते हैं.
ऐसा कर देना चाहते हैं समरसता का संदेश
कटिहार के मिरचाईबाड़ी इलाका के युवाओं से जब इस अनूठे न्यू ईयर सेलिब्रेशन की वजह पूछी गई तो उन्होंने कहा कि नए साल में हर कोई अपने करीबी और परिवार वालों के साथ रहना चाहता है. ऐसे में इन गरीब असहायों की कोई नहीं सुनता, इसलिए ये ग्रुप जरुरदमंदों के साथ सालों से नया साल मनाता आ रहा है.
ये भी पढ़ें: HAPPY NEW YEAR 2020 : बिहार में नए साल का जश्न
क्या बोले आयोजक?
आयोजक राजेश कुमार सिंह बताते हैं कि जरुरतमंदों की जिन्दगी में नया-पुराना कुछ नहीं होता. बस सुबह उठना है और दो जून की रोटी के लिए कड़ी मशक्कत करनी है. ना कोई खुशी और ना कोई गम. न्यू ईयर के दिन इनकी भी नई शुरुआत हो इसलिए साल के आखिरी दिन हम ऐसा आयोजन करते हैं ताकि इनके चेहरे पर खुशी बनी रहे. वहीं, पेट भर भोजन पाकर खुश सुनैना देवी ने कहा कि ऐसा काम सराहनीय है. वे नए साल में इनके और पूरे देश के लिए दुआ करेंगी.