कटिहार: जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में बिजली विभाग के लापरवाही से एक युवक की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार पार्किंग के लिये सड़क किनारे खड़ी ट्रक पर अचानक हाई टेंशन तार टूट कर गिर पड़ा. जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई. वहीं, पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया है.
ट्रक पर गिरा बिजली का तार
बताया जाता है कि यह हादसा उस समय हुआ जब चालक सड़क किनारे गाड़ी को पार्किंग में खड़ा कर नीचे उतरा और क्लीनर केबिन में बैठा हुआ था. तभी अचानक ट्रक पर हाई बिजली का तार टूटकर गिर पड़ा. जब तक पीड़ित संभलता या आसपास के लोग बचाव में ट्रक की ओर दौड़ते तब तक उसकी मौत हो गई.
मौके पर पहुंची पुलिस
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंच पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, सदर एसडीपीओ अनिल कुमार ने बताया कि करंट लगने से एक युवक की मौत हुई है और मृतक मुंगेर जिले का रहने वाला था. उन्होंने कहा कि घटना को लेकर जांच के आदेश दिये गये है.
'बिजली विभाग में भ्रष्टाचार'
स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली विभाग जर्जर तारों को बदलने और सिस्टम को दुरुस्त करने के नाम पर हर साल लाखों रुपये खर्च करता हैं. ताकि बिजली सेवा दुरुस्त हो, लेकिन विभाग में भ्रष्टाचार होने के कारण नहीं हो पता है. इसके कारण जर्जर तार के शिकार होकर बेकसूर की जान चली जाती है.