कटिहार: सरकार की लाख कोशिशों के बावजुद रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला कटिहार के पोठिया ओपी थाना के एनएच-31 की है. जहां डूमर पुल के समीप हाईवा ने यात्रियों से भरी ऑटो में टक्कर मार दी. जिसमें ऑटो सवार तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. घायलों में एक की मौके पर मौत हो गई. जबकि दो अन्य का इलाज पूर्णिया के निजी अस्पताल में चल रहा है.
वहीं, कोहरे का फायदा उठा कर हाईवा चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है.
घटनास्थल पर एक की मौत
बताया जाता हैं कि डूमर बाजार से डूमर कोठी की ओर ऑटो लौट रहा था. इसी दौरान पीछे से तेज गति से आ रही हाइवा ऑटो को टक्कर मारी दी. जिससे ऑटो सवार तीन लोग बुरी तरह घायल हो गये. जिसमें पीड़ित मिथिलेश की मौत घटनास्थल पर हो गयी. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आनन-फानन में घायलों को नजदीक के कोढ़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने पीड़ित की नाजुक हालत को देखते हुए इलाज के लिये हाइयर सेंटर रेफर कर दिया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकांत झा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की अनुसंधान शुरू कर दी गयी है. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है. घायलों की पहचान पवई डूमर टोला निवासी मिथिलेश, करण कुमार और मना कुमार के रूप में हुई है.