ETV Bharat / state

कटिहार: निजी स्कूलों की मनमानी के विरोध में युवा RJD का प्रदर्शन, जताया आक्रोश - कटिहार

प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के खिलाफ युवा आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन किया है. वहीं, प्रदेश सचिव आशु पांडे ने बताया कि जिले में निजी स्कूल के मालिक मनमानी कर रहे हैं, लेकिन सरकार नकेल नहीं कस पा रही है. जिस वजह से शिक्षा का स्तर गिर रहा है.

Katihar
author img

By

Published : Oct 16, 2019, 3:59 PM IST

कटिहार: जिले के शहीद चौक पर युवा राजद के कार्यकर्ताओं की ओर से प्राइवेट स्कूलों की मनमानी का विरोध-प्रदर्शन किया गया. इनका आरोप है कि निजी स्कूल में प्रत्येक वर्ष बच्चों से री-एडमिशन, कॉपी किताब, ड्रेस और स्कूल के विकास के नाम पर हजारों रुपए लिए जाते हैं, जिसका असर छात्र-छात्राओं के अभिभावक पर पड़ता है. गरीब परिवार इस कारण अपने बच्चों को निजी स्कूल में नहीं पढ़ा पाते हैं. जिससे उनका भविष्य अधर में लटक जाता है.

'स्कूल के मालिक बने भू- माफिया'
युवा राजद के प्रदेश सचिव आशु पांडे ने बताया कटिहार में निजी स्कूलों के मालिक मनमानी कर शिक्षा माफिया बन गए हैं. उन्होंने कहा कि ये शिक्षा माफिया आज भू- माफिया भी बन गए हैं और करोड़ों की जमीन स्कूल मालिकों के नाम पर है. पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के सरकार ने प्राइवेट स्कूल की मनमानी पर नकेल कस दिया है. वहां री-एडमिशन के नाम पर स्कूल पैसा नहीं ले सकते हैं.

विरोध में उतरे युवा राजद के कार्यकर्ता

'सरकारी स्कूलों की स्थिति दयनीय'

आंसू ने कि बताया जिले के सभी सरकारी स्कूलों की स्थिति दयनीय है. स्कूलों का ना तो अपना भवन है और ना ही शौचालय है. उन्होंने कहा कि बाढ़ के कारण जिले में दर्जन से भी अधिक स्कूल कट गए. लेकिन शिक्षा मंत्री का ध्यान इस ओर नहीं है और उनकी नैतिकता पूरी तरह से समाप्त हो चुकी है.

कटिहार: जिले के शहीद चौक पर युवा राजद के कार्यकर्ताओं की ओर से प्राइवेट स्कूलों की मनमानी का विरोध-प्रदर्शन किया गया. इनका आरोप है कि निजी स्कूल में प्रत्येक वर्ष बच्चों से री-एडमिशन, कॉपी किताब, ड्रेस और स्कूल के विकास के नाम पर हजारों रुपए लिए जाते हैं, जिसका असर छात्र-छात्राओं के अभिभावक पर पड़ता है. गरीब परिवार इस कारण अपने बच्चों को निजी स्कूल में नहीं पढ़ा पाते हैं. जिससे उनका भविष्य अधर में लटक जाता है.

'स्कूल के मालिक बने भू- माफिया'
युवा राजद के प्रदेश सचिव आशु पांडे ने बताया कटिहार में निजी स्कूलों के मालिक मनमानी कर शिक्षा माफिया बन गए हैं. उन्होंने कहा कि ये शिक्षा माफिया आज भू- माफिया भी बन गए हैं और करोड़ों की जमीन स्कूल मालिकों के नाम पर है. पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के सरकार ने प्राइवेट स्कूल की मनमानी पर नकेल कस दिया है. वहां री-एडमिशन के नाम पर स्कूल पैसा नहीं ले सकते हैं.

विरोध में उतरे युवा राजद के कार्यकर्ता

'सरकारी स्कूलों की स्थिति दयनीय'

आंसू ने कि बताया जिले के सभी सरकारी स्कूलों की स्थिति दयनीय है. स्कूलों का ना तो अपना भवन है और ना ही शौचालय है. उन्होंने कहा कि बाढ़ के कारण जिले में दर्जन से भी अधिक स्कूल कट गए. लेकिन शिक्षा मंत्री का ध्यान इस ओर नहीं है और उनकी नैतिकता पूरी तरह से समाप्त हो चुकी है.

Intro:कटिहार

निजी स्कूलों में फीस वृद्धि, किताब कॉपी व ड्रेस में कमीशन खोरी, रिएडमिशन के नाम पर पैसा, स्कूल के विकास के नाम पर पैसा के विरोध में युवा राजद के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया और शिक्षा मंत्री का प्राइवेट स्कूलों से सांठगांठ का आरोप लगाते हुए कहा प्राइवेट स्कूलों के मनमानी पर रोक लगाई जाए अन्यथा युवा राजद भविष्य में आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है।
Body:शहर के शहीद चौक पर युवा राजद के कार्यकर्ताओं के द्वारा प्राइवेट स्कूल के मनमानी का विरोध किया है। बता दें कि निजी स्कूल में प्रत्येक वर्ष बच्चों से रिएडमिशन, कॉपी किताब, ड्रेस तथा स्कूल के विकास के नाम पर हजारों रुपए लिए जाते हैं जिसका असर छात्र छात्राओं के परिजनों पर पड़ता है। गरीब परिवार अपने बच्चों को स्कूल में नहीं पढ़ा पाते हैं जिससे उनका भविष्य अधर में लटक जाता है।

युवा राजद के प्रदेश सचिव आशु पांडे ने बताया कटिहार में निजी स्कूल के मालिकों की मनमानी के वजह से आज वह शिक्षा माफिया बन गए हैं। 80% शिक्षा माफिया आज भू- माफिया बन गए हैं और करोड़ों अरबों की जमीन उनके नाम पर है। पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के सरकार ने प्राइवेट स्कूल की मनमानी पर नकेल कस दिया है तथा मना कर दिया है कि आप रिएडमिशन के नाम पर पैसा नहीं ले सकते। लेकिन बिहार में स्कूल वाले जगह चिन्हित करते हैं कि बच्चों की किताबें, ड्रेस उक्त जगह से मिलेगी। हर जगह प्राइवेट स्कूल वाले पैसा उगाही का माध्यम बना लिए हैं।

Conclusion:आंसू ने बताया आज कटिहार के सरकारी स्कूलों की स्थिति दयनीय है। स्कूलों का अपना भवन नहीं है, शौचालय नहीं है, स्कूलों में बाउंड्री वाल नहीं है, सामुदायिक भवन में कक्षा 1 से 5 तक की पढ़ाई होती है। बाढ़ के कारण कटिहार के अमदाबाद क्षेत्र में लगभग एक दर्जन से भी अधिक स्कूल कट गए लेकिन शिक्षा मंत्री का ध्यान इस ओर नहीं है। इन्होंने बताया शिक्षा मंत्री का नैतिकता पूरी तरह से समाप्त हो चुकी है। इनकी मांग है कि प्राइवेट स्कूल बिहार में पूरी तरह से बंद हो या नहीं तो सुप्रीम कोर्ट के फैसले को मानना होगा और उन्हें गरीब परिवार से शिक्षा के नाम पर उगाही करना बंद करें अन्यथा युवा राजद इन गरीब परिवार के लिए आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.