कटिहार: जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ. दरअसल, ईंट चिमनियों में कच्चा ईंट का ढेर गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक मौसम में गिरावट और कोहरे के कारण ईंट सूख नहीं पाए और अचानक से गिर पड़े.
मामला कटिहार के कदवा थाना क्षेत्र के सधेली गांव का है. बताया जाता है कि मिट्टी के बने कच्चे ईंट को पकाने के लिये रखा गया था. तभी ईंट का ढेर अचानक गिर पड़ा. जिससे काम कर रहे मजदूर मंटू शर्मा की मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया.
छानबीन में जुटी पुलिस
सूचना मिलते ही कदवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने बताया कि मामले में पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया गया है. मामले के छानबीन शुरू कर दी गई है.