कटिहार: जिले में बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से एक युवक की जान चली गई. मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र के विनोदपुर इलाके का है. जहां करंट लगने से युवक की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार अग्रसेन भवन के पास बिजली की लाइन खराब हो गयी थी. जिसके बाद विभाग ने राजेश मंडल को बिजली ठीक करने के लिए भेजा.
करंट लगने से मौत
पोल पर चढ़ने के दौरान विभाग की ओर से बिजली काट दी गई. मृतक के भाई नीरज मंडल ने बताया कि इसी दौरान अचानक किसी ने बिजली विभाग के दफ्तर से बिजली सफ्लाई ऑन कर दी. जिससे युवक की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें:परीक्षा में धांधली के खिलाफ दारोगा अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
मुआवजे की मांग
घटना के बाद परिजन शव को लेकर बिजली विभाग के दफ्तर पहुंच गए और वहां जमकर प्रदर्शन किया. लोगों ने सड़कों पर टायर में आग लगा पॉवर हाउस रोड जाम कर दिया. साथ ही परिजन मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.