कटिहार: जिले के कोढ़ा में महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पांच दिनों से लापता पीड़िता की लाश क्षत-विक्षत हालात में पानी से बरामद हुई है. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया है और अनुसंधान शुरू कर दी है.
परिजनों ने पीड़िता की हत्या का आरोप लगाया है. आरोपियों ने पीड़िता की ना केवल गला दबाकर हत्या की बल्कि उसके शरीर पर तेजाब डालकर उसकी पहचान भी मिटाने की कोशिश की. उसके बाद शव को गांव के बाहर पानी भरे तालाब में फेंक दिया.
क्या है पूरा मामला?
पूरा मामला जिले के कोढ़ा थाना इलाके के एकम्मा गांव के पास का है. जहां पानी भरे तालाब से महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गयी. शव की शिनाख्त मिली देवी के रूप में हुई है. पति मनोज ऋषि ने बताया कि उसकी पत्नी बीते पांच दिनों से घर से गायब थी. उन्होंने कहा कि तालाब में किसी एक महिला की लाश मिलने की खबर मिलते ही वो मौके पर पहुंचा. जिसके बाद पाया कि वो शव उनकी ही पत्नी की है.
पुलिस कर रही है मामले की जांच
महिला की हत्या क्यों और किसने की यह अनुसंधान का विषय है. लेकिन जिस दरिंदगी से बदमाशों ने पीड़िता को मौत के घाट उतारा है, वो हैवानियत की हद है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गयी है.