Katihar News: 'तुम पसन्द नहीं हो, नहीं रखेंगे तुमको' कटिहार में ससुराल के बाहर धरने पर बैठी बहू, जानें मामला - ईटीवी भारत न्यूज
कटिहार में एक महिला अपने ससुराल के दरवाजे पर धरना दे (Woman protesting outside her in laws house ) रही है. उसका आरोप है कि ससुराल वाले उसे घर में रखना नहीं चाहते. पीड़ित महिला ने बताया कि उसका पति कहता है कि 'तुम मुझे पसंद नहीं हो' और ससुराल वाले मायके से दहेज लाने का दबाव बनाते है. ऐसा नहीं करने पर घर से बाहर निकाल दिया. पढ़ें पूरी खबर..
कटिहार: बिहार के कटिहार में एक अजीबोगरीब वाकया सामने आया हैं. यहां बहू अपने ससुराल के बाहर अपने हक के लिये धरने पर बैठ गई है. पीड़ित बहु का आरोप है कि दहेज की मुंहमांगी रकम पूरी नहीं करने पर उसे घर के अंदर इंट्री नहीं (woman evicted from home for dowry in Katihar) दी गयी हैं. दरअसल, यह पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र का है. यहां अनाथालय रोड में एक बहू ने अपने ससुराल में प्रवेश नहीं दिये जाने पर अनिश्चिततकालीन धरने पर बैठने का एलान कर दिया है.
ये भी पढ़ेंः कटिहार: दहेज के लिए विवाहिता से मारपीट, गंभीर रुप से घायल
2021 में हुई थी शादीः विशनपुर की रहने वाली पीड़िता पूजा देवी की शादी 24 मई 2021 को प्रेम नगर अनाथालय रोड के रिंकू गुप्ता के साथ हुई थी. पीड़िता के अनुसार शादी के समय पीड़िता के घरवाले अपनी हैसियत के अनुसार पांच लाख रुपये और काफी सामान दिया था. शादी के कुछ दिन तक तो सब कुछ ठीक ठाक रहा, लेकिन जैसे ही कुछ समय गुजरा और पैसे की मांग की जाने लगी. ससुराल वाले और दस लाख रुपये की मांग करने लगे और रकम नहीं देने पर बार बार घर से निकालने की धमकी देने लगे.
दहेज नहीं देने पर घर में घुसने नहीं दियाः बीते 15 मार्च को भी कुछ ऐसा हुआ जब घर में प्रवेश से रोक दिया गया. पीड़िता पूजा देवी ने बताया कि इस घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम के हस्तक्षेप के बाद किसी तरह रात में घर में प्रवेश दिया गया, लेकिन सुबह की पौ फटते ही , सब घर बन्द कर भाग गये. धरने पर बैठी पीड़िता पूजा देवी का आरोप है कि ससुरालवालों ने दवा देकर उसका जबरन अबॉर्शन भी करवा दिया और अब कहता हैं कि तुम पसंद नहीं हो, तुमको घर में नहीं रखेंगे. लेकिन मैं उनके साथ रहना चाहती हूं.
"मुझे मेरे ससुराल वाले घर में घुसने नहीं दे रहे. मेरे पति कहते हैं कि तुम मुझे पसंद नहीं हो. वहीं ससुराल वाले मायके से और ज्यादा दहेज लाने के लिए मारपीट करते हैं. कई बार मुझे जान से मारने की कोशिश की गई, लेकिन मैं भी इसी घर में रहूंगी. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम के हस्तक्षेप के बाद किसी तरह रात में घर में प्रवेश दिया गया, लेकिन सुबह की पौ फटते ही , सब घर बन्द कर भाग गये" -पूजा देवी, पीड़िता