कटिहार: बिहार के कटिहार में मिट्टी के नीचे दबने से एक महिला की मौत हो (Woman dies due to soil collapse in Katihar) गई. दरअसल, निर्माणाधीन सड़क की मिट्टी धंसने से एक ही परिवार की तीन महिला दब गई. मौके पर एक महिला की मौत हो गई. वहीं दो गंभीर रूप से घायल है. तीनों महिलाएं सड़क पार कर खेतों की ओर जा रही थी. सभी पीड़िता एक ही परिवार की थी. तीनों रिश्ते में मां-बेटी और पोती थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इसके बाद अनुसंधान जारी है. हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. घटना मनिहारी थाना क्षेत्र के कुतुब टोला इलाके की है.
ये भी पढ़ेंः मोतिहारी: नदी किनारे मिट्टी में दबकर एक महिला की मौत, दो बच्चियां घायल
निर्माणधीन फोरलेन धंसने से हुआ हादसाः कटिहार में निर्माणाधीन सड़क की मिट्टी धंसने से तीन महिलाएं दब गई. इस हादसे में एक महिला की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. वहीं दो गंभीर हालत में जिन्दगी और मौत के बीच अस्पताल में जंग लड़ रही हैं. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज कर मामले की अनुसंधान शुरू कर दी है.
"मेरी बहन मनीषा कुमारी सुबह घूमने के लिए गई थी. फोरलेन जो बन रहा है उसके पास गड्ढा में गिर गई और फिर धंसना भी उस पर गिर गया. इससे उसकी मौत हो गई. थाना को घटना की सूचना दे दिए हैं" - अमित झा, मृतका का भाई
सड़क पार करने के दौरान धंसी मिट्टीः दरअसल , पूरा मामला मनिहारी थाना क्षेत्र (Manihari Police Station) के कुतुब टोला इलाके का है. यहां कटिहार मनिहारी मुख्य मार्ग पर हो रहे फोरलेन निर्माण में अचानक सड़क की मिट्टी धंस गयी. अचानक हुए इस हादसे में सड़क पार कर रही तीन महिलाएं जिंदा दफन हो गयी. आनन फानन में स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दो महिलाओं को किसी तरह मिट्टी के नीचे से निकाला गया. जबकि एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
घायल हायर सेंटर रेफरः घायलों का इलाज मनिहारी अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. यहां चिकित्सकों ने पीड़िता की नाजुक हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. मृतका के भाई अमित झा ने बताया कि अचानक मिट्टी धंस गयी और दबने से मौत हो गयी. मनिहारी थानाध्यक्ष रामविलास सिंह ( Manohari SHO Ramvilash Singh) ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज मामले की अनुसंधान शुरू कर दी है.
"कुतुब टोला में मिट्टी धंसने से हादसा हुआ है. शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज मामले की अनुसंधान शुरू कर दी है" - रामविलास सिंह, मनिहारी थानाध्यक्ष