कटिहार: बिहार के कटिहार में बड़ा हादसा (Big accident in Katihar) हो गया. मूर्ति विसर्जन के दौरान गहरे पानी में समाने से दो युवक की मौत (Two Youths Died Due to Drowning In Water) हो गई. पूरा मामला जिले के रौतारा थाना क्षेत्र की है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें- समस्तीपुरः नून नदी में छठ घाट बनाने के दौरान बड़ा हादसा, डूबने से दो युवक की मौत
पानी में डूबने से दो युवक की मौत: घटना के संबंध में बताया जाता है कि रौतारा थाना क्षेत्र के चुबली घाट पर रविवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान दो युवक गहरे पानी में चले जाने से डूब गया. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से तुरंत दोनों युवकों को पानी से निकाला गया और नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ की. हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
मूर्ति विसर्जन के दौरान हुआ हादसा: बताया जाता है कि विनोदपुर इलाके में इस बार चैती दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया था. दुर्गापूजा के अंतिम दिन विसर्जन के बाद मूर्ति विसर्जन किया जाना था. रविवार को गांव के उत्साही युवक मूर्ति विसर्जन के लिये निकले थे. इसी दौरान कारी कोसी नदी के चुबली घाट पर लोग पानी में मूर्ति का विसर्जन कर रहे थे, इसी दौरान अनियंत्रित होकर एक युवक गहरे पानी मे समा गया.
एक ही गांव के रहने वाले थे दोनों मृतक: एक युवक को डूबता देख उसे बचाने के लिए दूसरे युवक ने छलांग लगा दी. जहां दोनों युवक पानी में डूबने लगा. लोगों ने आनन-फानन में उसे निकाला लेकिन तबतक दोनों की मौत हो चुकी थी. मृतक की पहचान योगेंद्र साह और संजय साह के रूप में हुई है. दोनों विनोदपुर के रहने वाले थे. घटना के संबंध में रौतारा थानाध्यक्ष नीतेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.