कटिहार: जिले में दबंगों ने पुरानी रंजिश में दो महिलाओं की जमकर पिटाई कर दी. जिसके बाद गंभीर हालात में दोनों को कटिहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. चिकित्सकों की माने तो मरीज को आंतरिक चोट लगी है.
घर में घुसकर महिलाओं की पिटाई
बता दें जिले के डंडखोरा थाना क्षेत्र के बिजेली गांव मे दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर महिलाओं की पिटाई कर दी. इसमें दो महिला बुरी तरह जख्मी हो गई. जिसे आनन-फानन में डंडखोरा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने हालत नाजुक देखते हुए पीड़िता को कटिहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
ये भी पढ़ें:PM मोदी ने 'मन की बात' में लिट्टी-चोखे को बताया लाजवाब, जान लीजिए इसे बनाने का देसी अंदाज
सिर और अन्य भागों में गंभीर चोट
परिजन ने बताया कि यह लड़ाई पिछले साल से चल रही है. जब दबंगों ने उसकी बेटी से जबरन विवाह करना चाहा था. जिसके मना करने के बाद दोनों पक्षों के बीच तनातनी बढ़ गयी. आये दिन इसे लेकर किसी ना किसी बात पर कहासुनी हो जाती थी. वहीं कटिहार सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ.आर के सुमन ने बताया कि पीड़ित महिलाओं का इलाज चल रहा है. सिर और अन्य भागों में गंभीर चोट के निशान है. जिसका इलाज किया जा रहा है.