कटिहार: भारतीय रेलवे यात्रियों को भारत दर्शन के लिए कटिहार से होते हुए दो स्पेशल ट्रेन चलाने वाली है. इंडियन रेलवे टूरिज्म एंड कैटरिंग कॉरपोरेशन ने अपने यात्रियों को गंगाधाम और वैष्णो देवी की यात्रा के लिए स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन की पैकेज ऑफर कर रही है.
कटिहार के यात्रियों के लिए आईआरसीटीसी विशेष भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन चलाने वाली है. पहली ट्रेन गंगा स्नान स्पेशल है. जो असम के गुवाहाटी रेलवे जंक्शन से 26 अगस्त को चलेगी. यह ट्रेन गुवाहाटी, न्यू बोगाईगांव, न्यू कोच बिहार, न्यू जलपाईगुड़ी और कटिहार रेल जंक्शन होते हुए हरिद्वार, ऋषिकेश और वाराणसी के गंगा घाट तक जाएगी. कटिहार में यह ट्रेन 27 अगस्त को आएगी. भारत दर्शन की दूसरी ट्रेन माता वैष्णो देवी के लिए जाएगी. यह ट्रेन तीन नवंबर को अरूणाचल प्रदेश के अगरतला रेलवे स्टेशन से चलेगी. यह ट्रेन अगरतला से कटिहार होते हुए वैष्णो देवी के लिए जाएगी.
हरेक बोगी में तैनात रहेंगे जवान
आईआरसीटीसी के एडिशनल जेनरल मैनेजर अनुज दत्ता ने बताया कि पहली ट्रेन की यात्रा अवधि नौ दिनों की होगी. वहीं दूसरे ट्रेन की यात्रा अवधि 11 दिनों की होगी. यात्रियों की सुरक्षा के लिए हरेक बोगियों में सुरक्षा गार्ड तैनात होंगे. यात्रियों की सेवा के लिए 80 लोगों की रेलवे टीम इस ट्रेन में होगी.
कैसे करें बुकिंग
इस टूर पैकेज के लिए टिकट की बुकिंग आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट यानी irctc.co.in पर ऑनलाइन उपलब्ध है. आप आईआरसीटीसी की टूरिज्म वेबसाइट irctctourism.com से भी बुकिंग करा सकते हैं. आईआरसीटीसी के पर्यटक सुविधा केंद्र और क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से भी यात्रा पैकेज के तहत बुकिंग कराई जा सकती है.