ETV Bharat / state

कटिहार: भारत दर्शन के लिए कटिहार होते हुए चलेगी दो स्पेशल ट्रेन, ये है पूरी जानकारी

पहले टूर पैकेज में श्रद्धालुओं को हरिद्वार, ऋषिकेष और वाराणसी के गंगाघाटों के विशेष यात्रा का मौका मिलेगा. वहींं दूसरे टूर पैकेज में यात्री स्वर्ण मंदिर, जलियांवाला बाग और वैष्णो देवी जा सकेंगे.

भारत दर्शन यात्रा स्पेशल ट्रेन
author img

By

Published : Aug 11, 2019, 2:05 PM IST

कटिहार: भारतीय रेलवे यात्रियों को भारत दर्शन के लिए कटिहार से होते हुए दो स्पेशल ट्रेन चलाने वाली है. इंडियन रेलवे टूरिज्म एंड कैटरिंग कॉरपोरेशन ने अपने यात्रियों को गंगाधाम और वैष्णो देवी की यात्रा के लिए स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन की पैकेज ऑफर कर रही है.

कटिहार के यात्रियों के लिए आईआरसीटीसी विशेष भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन चलाने वाली है. पहली ट्रेन गंगा स्नान स्पेशल है. जो असम के गुवाहाटी रेलवे जंक्शन से 26 अगस्त को चलेगी. यह ट्रेन गुवाहाटी, न्यू बोगाईगांव, न्यू कोच बिहार, न्यू जलपाईगुड़ी और कटिहार रेल जंक्शन होते हुए हरिद्वार, ऋषिकेश और वाराणसी के गंगा घाट तक जाएगी. कटिहार में यह ट्रेन 27 अगस्त को आएगी. भारत दर्शन की दूसरी ट्रेन माता वैष्णो देवी के लिए जाएगी. यह ट्रेन तीन नवंबर को अरूणाचल प्रदेश के अगरतला रेलवे स्टेशन से चलेगी. यह ट्रेन अगरतला से कटिहार होते हुए वैष्णो देवी के लिए जाएगी.

जानकारी देते एडिशनल जेनरल मैनेजर, IRCTC

हरेक बोगी में तैनात रहेंगे जवान
आईआरसीटीसी के एडिशनल जेनरल मैनेजर अनुज दत्ता ने बताया कि पहली ट्रेन की यात्रा अवधि नौ दिनों की होगी. वहीं दूसरे ट्रेन की यात्रा अवधि 11 दिनों की होगी. यात्रियों की सुरक्षा के लिए हरेक बोगियों में सुरक्षा गार्ड तैनात होंगे. यात्रियों की सेवा के लिए 80 लोगों की रेलवे टीम इस ट्रेन में होगी.
कैसे करें बुकिंग
इस टूर पैकेज के लिए टिकट की बुकिंग आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट यानी irctc.co.in पर ऑनलाइन उपलब्ध है. आप आईआरसीटीसी की टूरिज्म वेबसाइट irctctourism.com से भी बुकिंग करा सकते हैं. आईआरसीटीसी के पर्यटक सुविधा केंद्र और क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से भी यात्रा पैकेज के तहत बुकिंग कराई जा सकती है.

कटिहार: भारतीय रेलवे यात्रियों को भारत दर्शन के लिए कटिहार से होते हुए दो स्पेशल ट्रेन चलाने वाली है. इंडियन रेलवे टूरिज्म एंड कैटरिंग कॉरपोरेशन ने अपने यात्रियों को गंगाधाम और वैष्णो देवी की यात्रा के लिए स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन की पैकेज ऑफर कर रही है.

कटिहार के यात्रियों के लिए आईआरसीटीसी विशेष भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन चलाने वाली है. पहली ट्रेन गंगा स्नान स्पेशल है. जो असम के गुवाहाटी रेलवे जंक्शन से 26 अगस्त को चलेगी. यह ट्रेन गुवाहाटी, न्यू बोगाईगांव, न्यू कोच बिहार, न्यू जलपाईगुड़ी और कटिहार रेल जंक्शन होते हुए हरिद्वार, ऋषिकेश और वाराणसी के गंगा घाट तक जाएगी. कटिहार में यह ट्रेन 27 अगस्त को आएगी. भारत दर्शन की दूसरी ट्रेन माता वैष्णो देवी के लिए जाएगी. यह ट्रेन तीन नवंबर को अरूणाचल प्रदेश के अगरतला रेलवे स्टेशन से चलेगी. यह ट्रेन अगरतला से कटिहार होते हुए वैष्णो देवी के लिए जाएगी.

जानकारी देते एडिशनल जेनरल मैनेजर, IRCTC

हरेक बोगी में तैनात रहेंगे जवान
आईआरसीटीसी के एडिशनल जेनरल मैनेजर अनुज दत्ता ने बताया कि पहली ट्रेन की यात्रा अवधि नौ दिनों की होगी. वहीं दूसरे ट्रेन की यात्रा अवधि 11 दिनों की होगी. यात्रियों की सुरक्षा के लिए हरेक बोगियों में सुरक्षा गार्ड तैनात होंगे. यात्रियों की सेवा के लिए 80 लोगों की रेलवे टीम इस ट्रेन में होगी.
कैसे करें बुकिंग
इस टूर पैकेज के लिए टिकट की बुकिंग आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट यानी irctc.co.in पर ऑनलाइन उपलब्ध है. आप आईआरसीटीसी की टूरिज्म वेबसाइट irctctourism.com से भी बुकिंग करा सकते हैं. आईआरसीटीसी के पर्यटक सुविधा केंद्र और क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से भी यात्रा पैकेज के तहत बुकिंग कराई जा सकती है.

Intro:....... भारतीय रेलवे का उपक्रम इंडियन रेलवे टूरिज्म एंड कैटरिंग कॉरपोरेशन ने अपने यात्रियों के लिये गंगाधाम की यात्रा के लिये स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन का पैकेज ऑफर कर रहा हैं ....। इस टूर पैकेज से श्रद्धालुओं को हरिद्वार , ऋषिकेष और वाराणसी के गंगाघाटों के विशेष यात्रा का मौका मिल सकेगा .....।


Body:कटिहार रेलवे जंक्शन पर मीडिया से रु - ब - रु होते हुए आईआरसीटीसी के एडिशनल जेनरल मैनेजर अनुज दत्ता ने बताया कि आईआरसीटीसी द्वारा विशेष भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन , गंगा स्नान स्पेशल यात्रा की शुरुआत असम के गुवाहाटी रेलवे जंक्शन से शुरू होगी जो गुवाहाटी , न्यू बोगाईगाँव , न्यू कोच बिहार , न्यू जलपाईगुड़ी , कटिहार रेल जंक्शन होते हुए हरिद्वार , ऋषिकेश और वाराणसी के गंगा घाट तक जाएगी .....। इस ट्रेन की खास बात यह हैं कि नौ दिनों तक चलने वाली यह यात्रा उनलोगों के लिये सबसे उपयुक्त है जो पवित्र गंगा नदी में डुबकी लगाने की इच्छा रखते हैं ......। नौ दिनों की अवधि में हर की पौड़ी , लक्ष्मण झूला , राम झूला , काशी विश्वनाथ मंदिर को ले जाया जायेगा ....। इस यात्रा का लाभ उठाने के लिए यात्री सीधे ऑनलाइन या आईआरसीटीसी के साइट पर जाकर टिकट बुक करा सकते हैं .....। उन्होंने बताया कि कुल नौ दिनों के पैकेज को ध्यान से देखें तो एक दिन का किराया 945 रुपये मात्र हैं जिसमे सफर के दौरान नाश्ता , भोजन , रेलवे स्टेशन से बस द्वारा गंगा घाटों तक पहुँचना और रातों में रुकने के जगह शामिल हैं ....। उन्होंने बताया कि इतने सस्ते किरायों पर गंगाधाम की यात्रा बेहद फायदेमन्द हैं क्योंकि आईआरसीटीसी सिर्फ यात्रा ही नहीं बल्कि सुरक्षा के लिये प्रत्येक बोगियों में सुरक्षा गार्ड तैनात करता हैं जो यात्री सुरक्षा के साथ - साथ अनऑथराइज्ड पैसेंजर को चढ़ने से रोकेगा .......।


Conclusion:भारत दर्शन ट्रेन की दूसरी यात्रा अमृतसर के साथ माता वैष्णो देवी के लिए दिव्य गंतव्य के लिये तीन नवंबर को अरूणाचल प्रदेश के अगरतला रेलवे स्टेशन से निर्धारित है ....।इस स्थल के लिये लोगों में भारी मांग को देखते हुए आईआरसीटीसी ने माता वैष्णो देवी और अमृतसर की दूसरी यात्रा आयोजित करने की योजना बनाई है ......। यात्रा की अवधि प्रति व्यक्ति ₹10395 की मामूली लागत के साथ अगरतला से अगरतला तक दस रात एवं ग्यारह दिनों के लिये होगी .....। इस दौरान यात्रा में स्वर्ण मंदिर , जलियांवाला बाग के साथ पयर्टक वैष्णो देवी के के दिव्य मंदिर और प्रसिद्ध बाघा बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी दिखने जा सकेंगे......। यह ट्रेन अगरतला -बदरपुर -गुवाहाटी - न्यू बंगाईगांव - न्यू कूचबिहार - न्यू जलपाईगुड़ी - कटिहार में यात्री बोर्डिंग और डीबोर्डिंग के लिये रुकेगी......।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.