ETV Bharat / state

कटिहार: हाइवा ने बाइक सवार दो युवकों को कुचला, आक्रोशित ग्रामीणों ने की आगजनी - Manihari Police Station

कटिहार के मनिहारी में हाइवा ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल (Hiva Crushed two people In katihar) दिया. इस हादसे में दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस घटना से नाराज लोगों ने सड़क पर जमकर बवाल काटा. पढ़ें पूरी खबर...

कटिहार सड़क हादसा
कटिहार सड़क हादसा
author img

By

Published : Jul 12, 2022, 8:59 AM IST

कटिहार: बिहार के कटिहार में दो बाइक सवार की मौत (Road Accident At Katihar Manihari Road) हो गई. दरअसल, जिले के मनिहारी थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार हाइवा ने दो बाइक सवार को कुचल दिया. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कटिहार-मनिहारी सड़क को जाम कर दिया और सड़क पर आगजनी भी की. वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.

यह भी पढे़ं: मोतिहारीः दो बसों में आमने-सामने की टक्कर, 9 यात्री घायल

हाइवा ने बाइक सवार दो लोगों को कुचला: जिले के मनिहारी थाना क्षेत्र (Manihari Police Station ) के लालबाग चौक के पास तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद डाला, जिससे दोनों युवकों की मौत हो गयी. पुलिस ने दोनों मृतक युवकों की शिनाख्त मनसाही थाना क्षेत्र के राघोपुर निवासी मोजिम (19 वर्ष) और कुमारीपुर निवासी शकूर के रूप में की है. बताया गया कि बाइक सवार मोजिम और शकूर बाइक से मनिहारी जा रहे थे. उसी समय कटिहार की ओर आ रही तेज रफ्तार हाइवा ने अनियंत्रित होकर बाइक सवार दोनों युवकों को कुचल दिया.

ग्रामीणों ने हाइवा को पकड़ा: उधर, जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. ग्रामीणों ने हाइवा को पकड़ लिया लेकिन हाइवा चालक वहां से फरार हो गया. वहीं ग्रामीणों ने कटिहार-मनिहारी सड़क को जाम कर दिया है. घटनास्थल पर पहुंचे मनिहारी बीडीओ रणधीर कुमार (Manihari BDO Randheer kumar) और मनिहारी थानाध्यक्ष रामविलास सिंह ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर सड़क जाम को हटाया.


ये भी पढ़ेंः सहरसा: तेज रफ्तार कार पुल की रेलिंग की तोड़ते हुए 10 फीट नीचे गिरी, एक की मौत, चार घायल

मनिहारी थानाध्यक्ष रामविलास सिंह ने बताया कि हाइवा डीबीएल कंपनी की है. जो सड़क निर्माण के काम में जुटी है. वहीं हाइवा को पुलिस ने जब्त किया है. जबकि हादसे के बाद वाहन चालक फरार हो गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेजकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

कटिहार: बिहार के कटिहार में दो बाइक सवार की मौत (Road Accident At Katihar Manihari Road) हो गई. दरअसल, जिले के मनिहारी थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार हाइवा ने दो बाइक सवार को कुचल दिया. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कटिहार-मनिहारी सड़क को जाम कर दिया और सड़क पर आगजनी भी की. वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.

यह भी पढे़ं: मोतिहारीः दो बसों में आमने-सामने की टक्कर, 9 यात्री घायल

हाइवा ने बाइक सवार दो लोगों को कुचला: जिले के मनिहारी थाना क्षेत्र (Manihari Police Station ) के लालबाग चौक के पास तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद डाला, जिससे दोनों युवकों की मौत हो गयी. पुलिस ने दोनों मृतक युवकों की शिनाख्त मनसाही थाना क्षेत्र के राघोपुर निवासी मोजिम (19 वर्ष) और कुमारीपुर निवासी शकूर के रूप में की है. बताया गया कि बाइक सवार मोजिम और शकूर बाइक से मनिहारी जा रहे थे. उसी समय कटिहार की ओर आ रही तेज रफ्तार हाइवा ने अनियंत्रित होकर बाइक सवार दोनों युवकों को कुचल दिया.

ग्रामीणों ने हाइवा को पकड़ा: उधर, जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. ग्रामीणों ने हाइवा को पकड़ लिया लेकिन हाइवा चालक वहां से फरार हो गया. वहीं ग्रामीणों ने कटिहार-मनिहारी सड़क को जाम कर दिया है. घटनास्थल पर पहुंचे मनिहारी बीडीओ रणधीर कुमार (Manihari BDO Randheer kumar) और मनिहारी थानाध्यक्ष रामविलास सिंह ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर सड़क जाम को हटाया.


ये भी पढ़ेंः सहरसा: तेज रफ्तार कार पुल की रेलिंग की तोड़ते हुए 10 फीट नीचे गिरी, एक की मौत, चार घायल

मनिहारी थानाध्यक्ष रामविलास सिंह ने बताया कि हाइवा डीबीएल कंपनी की है. जो सड़क निर्माण के काम में जुटी है. वहीं हाइवा को पुलिस ने जब्त किया है. जबकि हादसे के बाद वाहन चालक फरार हो गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेजकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.