-
कटिहार जिला के प्राणपुर थानान्तर्गत घटित लूट की घटना को महज 15 घंटे के अंदर सफलता पूर्वक किया गया उदभेदनIकांड मे लूटी गई मोबाईल एवं 60,000 नगद राशि बरामद करते हुए घटना मे संलिप्त 02 अपराधकर्मियों को हथियार के साथ गिरफ्तारI@bihar_police #BiharPolice#KatiharPolice #HainTaiyaarHum pic.twitter.com/QvgBXMLH7o
— Katihar Police (@SpKatihar) December 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कटिहार जिला के प्राणपुर थानान्तर्गत घटित लूट की घटना को महज 15 घंटे के अंदर सफलता पूर्वक किया गया उदभेदनIकांड मे लूटी गई मोबाईल एवं 60,000 नगद राशि बरामद करते हुए घटना मे संलिप्त 02 अपराधकर्मियों को हथियार के साथ गिरफ्तारI@bihar_police #BiharPolice#KatiharPolice #HainTaiyaarHum pic.twitter.com/QvgBXMLH7o
— Katihar Police (@SpKatihar) December 15, 2023कटिहार जिला के प्राणपुर थानान्तर्गत घटित लूट की घटना को महज 15 घंटे के अंदर सफलता पूर्वक किया गया उदभेदनIकांड मे लूटी गई मोबाईल एवं 60,000 नगद राशि बरामद करते हुए घटना मे संलिप्त 02 अपराधकर्मियों को हथियार के साथ गिरफ्तारI@bihar_police #BiharPolice#KatiharPolice #HainTaiyaarHum pic.twitter.com/QvgBXMLH7o
— Katihar Police (@SpKatihar) December 15, 2023
कटिहार: बिहार के कटिहार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. लूटकांड के 16 घटें के अंदर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों को पीछे भेज दिया. गिरफ्तार बदमाशों के पास लूट के सारे रकम, मोबाइल और एक देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया गया हैफिलहाल, पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद मेडिकल टेस्ट के लिए भेज दिया है. दोनों गिरफ्तार आरोपियों ने लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.
कटिहार में दो अपराधी गिरफ्तार: कटिहार डीएसपी सद्दाम हुसैन ने बताया जिले के प्राणपुर थाना क्षेत्र के धरहन हाईस्कूल के समीप हथियारबंद दो अपराधकर्मियों ने एक पेट्रोल पंप के मैनेजर तारिक उल रहमान से साठ हजार रुपये लूट लिये थे. वारदात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम बनायी गयी थी.
"कटिहार में पेट्रोल पंप मैनेजर से लूटकांड के मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने लूट के 16 घंटे के अन्दर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास एक देसी कट्टा बरामद किया गया है." -सद्दाम हुसैन, कटिहार डीएसपी
लूट की रकम और कट्टा बरामद: उन्होंने बताया कि पुलिस टीम त्वरित कार्रवाई करते इस मामले में दो अपराधी को गिरफ्तार किया. दोनों अपराधियों की पहचान रोशन कुमार और नरेश कुमार को के रूप में की गई है. दोनों अपराधी प्राणपुर थाना क्षेत्र के रहिका के रहने वाले हैं. गिरफ्तार बदमाशों के पास लूट के सारे रकम, मोबाइल और एक देसी कट्टा बरामद किया गया है. पुलिस दोनों अपराधियों की आपराधिक इतिहास को खंगालकर अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें
कटिहार में लूटकांड गिरोह का पर्दाफाश, NH-31 पर लूटपाट करने वाले लाइनर समेत 2 गिरफ्तार