ETV Bharat / state

ट्रक की टक्कर से परीक्षा देकर घर लौट रही छात्रा की मौत, दो अन्य जख्मी - कटिहार में अनियंत्रित ट्रक

कटिहार में एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर से बाइक पर बैठी एक किशोरी की घटनास्थल में ही मौत हो गयी. वहां बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. बाइक में टक्कर मारने के बाद ट्रक ने एक रिक्शेवाले को भी ठोक दिया. इससे रिक्शेवाले का पैर टूट गया.

सदर अस्पताल में परिजन
सदर अस्पताल में परिजन
author img

By

Published : Jan 10, 2021, 1:50 AM IST

Updated : Jan 10, 2021, 2:08 AM IST

कटिहारः कटिहार में बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर दे मारी. इस घटना में बाइक पर बैठी किशोरी की मौत हो गयी. पीड़िता परीक्षा देकर वापस घर को लौट रही थी. इस घटना में दो अन्य भी जख्मी हो गए. जिसे इलाज के लिए कटिहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थानीय लोगों की मदद से भागते ट्रक को जब्त कर मामले की अनुसंधान शुरू कर दी गयी है. कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक को जब्त कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

लोगों ने भागते ट्रक को रुकवाया, ड्राइवर धराया

दरअसल, पूरी घटना नगर थाना क्षेत्र के केबी झा कॉलेज के समीप की है. टक्कर इतना जोरदार था कि बाइक पर पीछे बैठी किशोरी की मौके पर ही मौत हो गयी. पीड़िता की शिनाख्त अंशु के रूप में हुई, जो हसनगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली है. पीड़िता अपने गांव से शहर में परीक्षा देने पहुंची थी. इम्तेहान खत्म होने के बाद अपने एक नजदीकी के साथ बाइक पर सवार होकर वापस घर को लौट रही थी. इस घटना में बाइक चला रहा सचितानंद भी जख्मी हो गया.

सदर अस्पताल में पुलिसकर्मी
सदर अस्पताल में पुलिसकर्मी

बाइक के बाद रिक्शे में भी मारी टक्कर

बाइक में टक्कर मारने के बाद ट्रक अनियंत्रित हो गया था. उसके बाद राह किनारे खड़े रिक्शेवाले को भी टक्कर मार दिया. जिससे रिक्शावाला अयोधि रविदास भी घायल हो गया. अयोधि का पैर टूट गया. दोनों पीड़ित को इलाज के लिये कटिहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित सचितानंद ने बताया कि ट्रक काफी रफ्तार में था. वह लोग बाइक लेकर गिर पड़े. अंशु ट्रक के चक्के के नीचे आ गयी. जिससे उसकी मौत हो गयी. पीड़ित अयोधि रविदास ने बताया कि वह रिक्शा लेकर सड़क किनारे यात्रियों का इंतजार कर रहा था कि ट्रक की चपेट में आ गया.

कटिहारः कटिहार में बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर दे मारी. इस घटना में बाइक पर बैठी किशोरी की मौत हो गयी. पीड़िता परीक्षा देकर वापस घर को लौट रही थी. इस घटना में दो अन्य भी जख्मी हो गए. जिसे इलाज के लिए कटिहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थानीय लोगों की मदद से भागते ट्रक को जब्त कर मामले की अनुसंधान शुरू कर दी गयी है. कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक को जब्त कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

लोगों ने भागते ट्रक को रुकवाया, ड्राइवर धराया

दरअसल, पूरी घटना नगर थाना क्षेत्र के केबी झा कॉलेज के समीप की है. टक्कर इतना जोरदार था कि बाइक पर पीछे बैठी किशोरी की मौके पर ही मौत हो गयी. पीड़िता की शिनाख्त अंशु के रूप में हुई, जो हसनगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली है. पीड़िता अपने गांव से शहर में परीक्षा देने पहुंची थी. इम्तेहान खत्म होने के बाद अपने एक नजदीकी के साथ बाइक पर सवार होकर वापस घर को लौट रही थी. इस घटना में बाइक चला रहा सचितानंद भी जख्मी हो गया.

सदर अस्पताल में पुलिसकर्मी
सदर अस्पताल में पुलिसकर्मी

बाइक के बाद रिक्शे में भी मारी टक्कर

बाइक में टक्कर मारने के बाद ट्रक अनियंत्रित हो गया था. उसके बाद राह किनारे खड़े रिक्शेवाले को भी टक्कर मार दिया. जिससे रिक्शावाला अयोधि रविदास भी घायल हो गया. अयोधि का पैर टूट गया. दोनों पीड़ित को इलाज के लिये कटिहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित सचितानंद ने बताया कि ट्रक काफी रफ्तार में था. वह लोग बाइक लेकर गिर पड़े. अंशु ट्रक के चक्के के नीचे आ गयी. जिससे उसकी मौत हो गयी. पीड़ित अयोधि रविदास ने बताया कि वह रिक्शा लेकर सड़क किनारे यात्रियों का इंतजार कर रहा था कि ट्रक की चपेट में आ गया.

Last Updated : Jan 10, 2021, 2:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.