कटिहार: बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को लेकर सरकार की ओर से कई गाइडलाइंस जारी किए गए हैं. राज्यभर में नाइट कर्फ्यू रात 9 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक लगा दिया गया है. इसी गाइडलाइंस को लेकर कटिहार जिला प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की. इस बैठक में नगर निगम क्षेत्र की तीन महत्वपूर्ण सब्जी मंडियों को खुले मैदान में शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया.
ये भी पढ़ें- पटना: कोरोना को लेकर गृह विभाग ने जारी किया गाइडलाइन
मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग पालन करने के निर्देश
इस मौके पर कटिहार सदर एसडीएम शंकर शरण ओमी ने बताया कि कोविड गाइडलाइंस को लेकर ही नगर निगम ने तीन महत्वपूर्ण सब्जी मंडियों को चिन्हित कर खुले मैदान में शिफ्ट करने का निर्णय लिया है. इनमें न्यू मॉर्केट के सब्जी मंडी को स्थानीय महेश्वरी एकेडमी के मैदान में, जबकि दूसरा डीएस कॉलेज के मैदान में और तीसरा ईएसआई मैदान में शिफ्ट करने का फैसला किया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि सब्जी मंडी को शिफ्ट करने के साथ लोगों को सख्त हिदायत दी गई है कि मंडी में प्रवेश के दौरान मास्क पहनना जरूरी है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा.
ट्रेन और बसों से आने वालों लोगों की आवाजाही पर ढिलाई
इसके अलावा कटिहार सदर एसडीएम शंकर शरण ओमी ने बताया कि सरकार की ओर से कोरोना चेन को तोड़ने के लिए राज्यभर में नाइट कर्फ्यू की घोषणा की गई है. लेकिन इस दौरान जो लोग बाहर से ट्रेन या बस से आ रहे हैं, उनके आने-जाने में ढील रहेगी. लोगों को सुरक्षित अपने घर तक पहुंचने दिया जाएगा ताकि किसी प्रकार से उन्हें कष्ट ना हो.