कटिहारः जिले के समेली प्रखंड अंतर्गत बखरी गांव से बारात जा रहे 3 लोगों की मौत पूर्णिया जिले के मरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 31 फरियानी चौक के समीप सड़क दुर्घटना में हो गई. सभी बारात जा रहे थे, उसी क्रम में हादसे के शिकार हो गए.
दरअसल, तीनों युवक बाइक से पूर्णिया स्थित भूरी गांव बारात में शामिल होने जा रहे थे. उसी क्रम में एनएच 31 फरियानी चौक के समीप अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया.
ये भी पढ़ेंः किसान आंदोलन पर बोले CM नीतीश- बिहार में कोई मुद्दा नहीं, कुछ अन्य राज्यों में भ्रम की स्थिति
मृतकों की पहचान बखरी गांव निवासी 25 वर्षीय शंभू महाल्दार और 12 वर्षीय ज्ञानी कुमार और मधेपुरा जिला के रहपुरा गांव निवासी 27 वर्षीय सूरज कुमार ऋषि के रूप में हुई है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. घटना की सूचना मृतकों के घर पहुंचते ही कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.