ETV Bharat / state

कटिहार: प्रवासी महिला की मौत पर पीड़ित परिजनों को तेजस्वी यादव ने दी 5 लाख की सहायता राशि - तेजस्वी यादव

आरजेडी के बरारी से विधानसभा सदस्य नीरज यादव ने बताया कि पीड़ित मजदूर जिले का प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र है, यहां से बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री विनोद कुमार सिंह प्रतिनिधित्व करते हैं. लेकिन हालात ये है कि जिम्मेदार अपना मुंह मोड़े खड़ें हैं.

katihar
katihar
author img

By

Published : May 28, 2020, 11:19 PM IST

Updated : May 29, 2020, 5:16 PM IST

कटिहार: मुज्जफरपुर में श्रमिक स्पेशल ट्रेन से यात्रा कर रही कटिहार की प्रवासी महिला मजदूर की असामयिक मौत ने पूरे सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए है.आरजेडी ने पीड़ित परिवार के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाया हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपये की नगद राशि प्रदान की है. साथ ही उन्होंने परिवार के लोगों में से किसी एक को प्राइवेट सेक्टर में नौकरी देने का वादा किया है. आरजेडी विधायक नीरज यादव के नेतृत्व में कटिहार आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर मदद की राशि सौंपी.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तेजस्वी ने की परिजनों बात
स्थानीय आरजेडी नेताओं ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीड़ित परिजनों की तेजस्वी यादव से बात कराई. इसके बाद परिजनों के बीच पार्टी की ओर से घोषित 5 लाख रुपये नगद प्रदान किए. इस मौके पर आरजेडी के कटिहार जिलाध्यक्ष अब्दुल गनी ने बताया कि पार्टी विपदा की इस घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ हैं और परिजनों की हर मुमकिन मदद करेगा. पार्टी परिवार के एक सदस्य को प्राइवेट सेक्टर में नौकरी भी देगी. उन्होंने बताया कि प्राइवेट सेक्टर में मदद की पेशकश इसलिये की गयी हैं ताकि परिवार के किसी अन्य सदस्य को प्रवासी मजदूर न बनना पड़े और रोजी-रोटी के लिये दूसरे प्रदेश नहीं जाना पड़े.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सरकार पर साधा निशाना
इस दौरान आरजेडी के बरारी से विधानसभा सदस्य नीरज यादव ने बताया कि पीड़ित मजदूर जिस विधानसभा क्षेत्र से संबंध रखते हैं, वह जिले का प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र हैं. इस इलाके से बीजेपी के विधायक और वर्तमान में बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री विनोद कुमार सिंह प्रतिनिधित्व करते हैं. लेकिन हालात ये है कि जिम्मेदार अपना मुंह मोड़े खड़ें हैं. ऐसी पार्टी और ऐसे प्रतिनिधि को क्या कहा जाए.

katihar
पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे आरजेडी कार्यकर्ता

कटिहार: मुज्जफरपुर में श्रमिक स्पेशल ट्रेन से यात्रा कर रही कटिहार की प्रवासी महिला मजदूर की असामयिक मौत ने पूरे सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए है.आरजेडी ने पीड़ित परिवार के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाया हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपये की नगद राशि प्रदान की है. साथ ही उन्होंने परिवार के लोगों में से किसी एक को प्राइवेट सेक्टर में नौकरी देने का वादा किया है. आरजेडी विधायक नीरज यादव के नेतृत्व में कटिहार आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर मदद की राशि सौंपी.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तेजस्वी ने की परिजनों बात
स्थानीय आरजेडी नेताओं ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीड़ित परिजनों की तेजस्वी यादव से बात कराई. इसके बाद परिजनों के बीच पार्टी की ओर से घोषित 5 लाख रुपये नगद प्रदान किए. इस मौके पर आरजेडी के कटिहार जिलाध्यक्ष अब्दुल गनी ने बताया कि पार्टी विपदा की इस घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ हैं और परिजनों की हर मुमकिन मदद करेगा. पार्टी परिवार के एक सदस्य को प्राइवेट सेक्टर में नौकरी भी देगी. उन्होंने बताया कि प्राइवेट सेक्टर में मदद की पेशकश इसलिये की गयी हैं ताकि परिवार के किसी अन्य सदस्य को प्रवासी मजदूर न बनना पड़े और रोजी-रोटी के लिये दूसरे प्रदेश नहीं जाना पड़े.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सरकार पर साधा निशाना
इस दौरान आरजेडी के बरारी से विधानसभा सदस्य नीरज यादव ने बताया कि पीड़ित मजदूर जिस विधानसभा क्षेत्र से संबंध रखते हैं, वह जिले का प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र हैं. इस इलाके से बीजेपी के विधायक और वर्तमान में बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री विनोद कुमार सिंह प्रतिनिधित्व करते हैं. लेकिन हालात ये है कि जिम्मेदार अपना मुंह मोड़े खड़ें हैं. ऐसी पार्टी और ऐसे प्रतिनिधि को क्या कहा जाए.

katihar
पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे आरजेडी कार्यकर्ता
Last Updated : May 29, 2020, 5:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.