कटिहारः जिले के सेमापुर ओपी थाना क्षेत्र से 8 अप्रैल को अपहरण हुए दो किशोरों को पुलिस ने रौतारा थाना क्षेत्र से सकुशल बरामद किया है. लेकिन वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं. फिलहाल पुलिस आरोपी की गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है. एक महीने से अधिक समय बीत जाने पर आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस पर भी सवाल खड़ा हो रहा है.
8 अप्रैल को हुआ था अपहरण
बता दें कि सेमापुर ओपी थाना क्षेत्र के अमीनाबाद गांव से आठ अप्रैल को दो किशोरों को अगवा कर लिया गया था. जिसकी सूचना परिजनों ने सेमापुर ओपी पुलिस को दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले के छानबीन में जुट गयी. परिजनों ने नजदीकियों के अलावा नाते-रिश्तेदारों की मदद से भी पीड़ित की खोजबीन की लेकिन तलाश के बाबजुद कुछ सुराग हाथ नहीं लगा. वहीं, पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दोनों किशोर रौतारा थाना क्षेत्र में देखे गये हैं. जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर दोनों किशोरों को सकुशल बरामद कर लिया.
ये भी पढ़ें- तेजस्वी के बाद कांग्रेस भी अश्विनी चौबे पर हमलावर, पूछा- 'हर बार नई एंबुलेंस थी तो कहां है बाकी 15 एंबुलेंस'
“पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों जिसमें हरदा गांव के ऋषिदेव और रौतारा थाना क्षेत्र के आनन्द कुमार की पहचान की है. गिरफ्तारी के लिये कार्रवाई की जा रही है.” -अमरकान्त झा, एसडीपीओ