कटिहारः मुलायम सिंह यादव के मोदी प्रेम पर सांसद तारिक अनवर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह पर उम्र का असर है. इसलिए वह इस तरह की बात कर रहे हैं. उनकी पार्टी के नेता बीजेपी को हराने की बात करते हैं ऐसे में उनका बयान सही नहीं है.
सांसद तारिक अनवर ने मुलायम सिंह यादव के मोदी प्रेम पर चिंतित दिखाई पड़े. उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव पर उम्र का असर है. उनकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी को हराने का संकल्प ले रखा है. वहीं दूसरी तरफ उनका कहना है कि वह नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री देखना चाहते हैं. इससे स्पष्ट है कि कहीं ना कहीं कोई गड़बड़ है.
क्या बोले सांसद
कटिहार के गामी टोला स्थित सांसद निवास पर प्रेस को संबोधित करते हुए सांसद तारिक अनवर ने कहा कि बुधवार को आई सीएजी की रिपोर्ट संतोषजनक नहीं है. उन्होंने कहा कि विपक्ष और कांग्रेस पार्टी ने भी इस बात को पार्लियामेंट के अंदर और बाहर उठाया है. उन्होंने कहा कि सीएजी की रिपोर्ट से यह स्पष्ट नहीं होता कि राफेल सौदा की क्या कीमत थी.
सही कीमत का नहीं है जिक्र
इस रिपोर्ट में 2007 और 2016 की तुलनात्मक कीमत के फर्क में कोई जिक्र नहीं किया गया. सिर्फ इतना कहा गया कि यूपीए की समय जो सौदा तय किया गया था, उससे 2.8% कम है. जो हकीकत नहीं है. उन्होंने कहा सीएजी में यह भी नहीं बताया गया कि 2007 में जो सौदा हुआ था और 2015 में उसे कैंसिल क्यों किया गया. कैंसिल करने के बाद उसे 15 दिन बाद दोबारा बहाल क्यों किया गया. उसका कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.
जेपीसी बनाने की मांग
तारिक ने कहा कि इस मामले पर जेपीसी बने. बोफोर्स के मामले में इसी तरह का माहौल बना था और सीएजी की रिपोर्ट को बीजेपी ने नकार दिया था. इसलिए जेपीसी बनाई जाय ताकि किसी भी विभाग से व्यक्ति से एविडेंस मिल सकता है. जब बोफोर्स मामले में जेपीसी भी बन सकती है तो राफेल के मामले में जेपीसी क्यों नहीं बन सकती.