कटिहार: बिहार राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में नियोजित शिक्षक 25 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. साथ ही मूल्यांकन कार्य का भी बहिष्कार किया है. जिले में हड़ताल कर रहे शिक्षकों ने मंत्री विनोद कुमार सिंह का घेराव किया. सरकार से सकारात्मक बातचीत को लेकर उनसे आग्रह किया.
माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ददन सिंह ने बताया बिहार के गूंगी बहरी सरकार के सभी जनप्रतिनिधियों का घेराव किया जा रहा है. इस क्रम में जिला में पिछड़ा अति पिछड़ा कल्याण मंत्री विनोद कुमार सिंह का दो घंटे तक घेराव किया गया. इस दौरान उन्होंने आश्वासन दिया कि शिक्षकों की मांग को सरकार तक पहुंचाएंगे. 13 और 14 मार्च को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय और डीपीओ स्थापना का भी घेराव किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: पटना: कोरोना वायरस को लेकर प्रशासनिक बैठक, DM ने दिए कई निर्देश
'मूल्यांकन दोषपूर्ण है'
वहीं, शिक्षकों ने आरोप लगाया कि अभी जो मूल्यांकन कार्य जारी है. उसमें ऐसे शिक्षक मूल्यांकन कार्य कर रहे हैं, जिन्होंने कभी सिलेबस तक नहीं देखा है. कभी विद्यालय में भी नहीं पढ़ाया है. ये दोषपूर्ण मूल्यांकन है. दोषपूर्ण मूल्यांकन को नहीं रोका गया तो इसकी जिम्मेदारी विधायकों की होगी. इस संबंध में हम लोग विधायकों को अवगत करा चुके हैं. इसके बाद मूल्यांकन कार्य जारी है