ETV Bharat / state

गिरिराज सिंह ने किया राजनीति से संन्यास का ऐलान, बोले- बस पूरा हो जाए ये अंतिम काम - Renunciation of giriraj singh

पटना में जलजमाव को लेकर सीएम की कार्रवाई पर पूछे गए सवाल को लेकर सीएम नीतीश ने कहा कि वो न तो किसी से खुश हैं और न ही किसी से नाराज. वो एक जनप्रतिनिधि हैं. जन प्रतिनिधि का कर्तव्य है, जनता के हित में आवाज उठाना.

सुनिए, क्या बोले गिरिराज
author img

By

Published : Nov 16, 2019, 7:50 PM IST

कटिहार: बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और केंन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राजनीति से संन्यास लेने की बात करते हुए कहा कि उनकी उम्र अब संन्यास लेने की हो गई है. राजनीति को अलविदा करने से पहले वो देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू होने की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश में ये कानून लागू हो जाए, उसके बाद गिरिराज राजनीति से संन्यास ले लेंगे.

एकदिवसीय दौरे पर कटिहार पहुंचे गिरिराज सिंह से जब पूछा गया कि बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए सीएम पद की उम्मीदवार कौन होगा, तो उन्होंने कहा कि ये तो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कह दिया है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे. रही बात मेरी, तो मैं सीएम बनने की काबिलियत नहीं रखता. मैं एमपी, एमएलए बनने नहीं आया था. मैं जिस नारे के साथ आया था, वो सारे काम पूरे हो गए हैं.

क्या बोले गिरिराज

अधूरा काम हो जाए पूरा, ले लूंगा संन्यास- गिरिराज
गिरिराज ने कश्मीर मुद्दे से लेकर अयोध्या विवाद का जिक्र करते हुए कहा कि मैं राजनीति में जिसके लिए आया था, वो सभी काम एक-एक कर पूरे हो गए हैं. अब आखिरी मुद्दा जनसंख्या नियंत्रण कानून का है. वो पूरा हो जाए, तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा.

कटिहार पुहंचे गिरिराज सिंह
कटिहार पुहंचे गिरिराज सिंह

'मैं किसी से नाराज नहीं'
वहीं, महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना की सरकार नहीं बनने को लेकर जब गिरिराज सिंह से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि देश देख रहा है, देश की नजर है, मतदाताओं की नजर है. जो होगा वो सामने होगा. पटना में जलजमाव को लेकर सीएम की कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि वो न तो किसी से खुश हैं और न ही किसी से नाराज. वो एक जनप्रतिनिधि हैं और उनका कर्तव्य है कि जनता के हित में आवाज उठाएं.

कटिहार: बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और केंन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राजनीति से संन्यास लेने की बात करते हुए कहा कि उनकी उम्र अब संन्यास लेने की हो गई है. राजनीति को अलविदा करने से पहले वो देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू होने की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश में ये कानून लागू हो जाए, उसके बाद गिरिराज राजनीति से संन्यास ले लेंगे.

एकदिवसीय दौरे पर कटिहार पहुंचे गिरिराज सिंह से जब पूछा गया कि बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए सीएम पद की उम्मीदवार कौन होगा, तो उन्होंने कहा कि ये तो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कह दिया है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे. रही बात मेरी, तो मैं सीएम बनने की काबिलियत नहीं रखता. मैं एमपी, एमएलए बनने नहीं आया था. मैं जिस नारे के साथ आया था, वो सारे काम पूरे हो गए हैं.

क्या बोले गिरिराज

अधूरा काम हो जाए पूरा, ले लूंगा संन्यास- गिरिराज
गिरिराज ने कश्मीर मुद्दे से लेकर अयोध्या विवाद का जिक्र करते हुए कहा कि मैं राजनीति में जिसके लिए आया था, वो सभी काम एक-एक कर पूरे हो गए हैं. अब आखिरी मुद्दा जनसंख्या नियंत्रण कानून का है. वो पूरा हो जाए, तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा.

कटिहार पुहंचे गिरिराज सिंह
कटिहार पुहंचे गिरिराज सिंह

'मैं किसी से नाराज नहीं'
वहीं, महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना की सरकार नहीं बनने को लेकर जब गिरिराज सिंह से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि देश देख रहा है, देश की नजर है, मतदाताओं की नजर है. जो होगा वो सामने होगा. पटना में जलजमाव को लेकर सीएम की कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि वो न तो किसी से खुश हैं और न ही किसी से नाराज. वो एक जनप्रतिनिधि हैं और उनका कर्तव्य है कि जनता के हित में आवाज उठाएं.

Intro:.....बीजेपी के फायर ब्राण्ड नेता और केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि मुल्क में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू होने के बाद पॉलिटिक्स को बाय - बाय कर देंगे......। उन्होंने बताया कि जल्द ही उत्तर प्रदेश के तर्ज पर बेसहारा गौमाताओं के लिये केन्द्र सरकार की योजना जल्द......। केन्द्रीय मंत्री एक दिवसीय दौरे पर कटिहार मे मिडिया से मुख़ातिब हो रहे थे .......।


Body:केन्द्रीय मत्स्य , पशुपालन और डेयरी मंत्री गिरिराज सिंह ने बताया कि रामलला के मंदिर पर फैसला आने के बाद अब उनकी जरूरत राजनीति में नहीं रह गयी हैं । देश मे जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू हों जाने के बाद खुद को राजनीति से अलग कर बाय - बाय कर देंगे......। केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बताया कि भारत सरकार एक ऐसी नीतियाँ और तकनीक ला रही हैं कि बिना दूध देने वाली जानवर आज देश के अंदर तीस करोड़ हैं जिसमे 10.09 भैंसे , लगभग उन्नीस करोड़ गाय और बैल , स्टे एनिमल , देश के लिये एक समस्या हैं , जिसे हम बेसहारा पशु कहतें हैं , राज्य की जिम्मेदारी हैं और बिहार में तीस रुपया प्रतिदिन देतें हैं । उत्तर प्रदेश ने एक स्कीम चलाया हैं । अभी पच्चीस लाख जानवर विभिन्न गौशाला और किसान के बीच हैं । जो व्यक्ति चार गायें पाल रहे हैं , उन्हें 3600 रुपया प्रतिमाह दिया जा रहा हैं लेकिन अभी इसपर रिसर्च चल रहा हैं । जो पशु दूध नहीं देने वाले हैं , वह पन्द्रह से बीस हजार रुपये की गोबर से रोजगारी देंगी । अभी आईसीआर पटना , हैदराबाद , बंगलौर , इज्जतनगर कई स्थानों ने दिया हैं । गाय के गोबर से केंचुआ , मछली का फीड , अंडे देने वाली मुर्गी का फीड लेकिन इसमें थोड़ा वक्त लगेगा । उन्होंने बताया कि आज तक जो काम नहीं हुआ हैं , गौमाता के रक्षा में यह काम करेगें ......।


Conclusion:केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बताया कि वह एमएलए , एमपी बनने नहीं आये थे , उनका काम पूरा हो चुका हैं । उन्होंने पटना जलजमाव के मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर इशारों ही इशारों में तीर चलाते हुए कहा कि वह एक जनप्रतिनिधि हैं , वह जनता के हित में आवाज उठाते हैं और वह ना तो किसी से खुश हैं और ना ही किसी से नाराज ....। केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह राजधानी एक्सप्रेस से नई दिल्ली रवाना हो गये ........।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.