कटिहार: सूबे में दंगा से निबटने के लिए सरकार नया एक्शन प्लान बना रही है. रैपिड एक्शन फोर्स के तर्ज पर अब राज्य में होमगार्ड के स्पेशल दंगा वाहिनी केंद्र बनाये जा रहे हैं. इसके मद्देनजर जवानों की ट्रेनिंग भी शुरू कर दी गई है. नॉर्थ बिहार होमगार्ड के डीआईजी क्षत्रनिल सिंह दंगा वाहिनी केंद्र की समीक्षा करने कटिहार पहुंचे. बता दें कि जिले के अलावा मुजफ्फरपुर और सासाराम में दंगा वाहिनी केंन्द्र बनाए जा रहे हैं.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में नार्थ बिहार होमगार्ड के डीआईजी क्षत्रनिल सिंह ने बताया कि हाल के दिनों में राज्य सरकार की ओर से संकल्प जारी किया गया है, जिसमें होमगार्ड के तीन वाहिनी बीएमपी-6 ,बीएमपी-7 और महिला वाहिनी को दंगा नियंत्रण वाहिनियों के रूप में चिन्हित किया गया है. पहले हर वाहिनियों में एक-एक कंपनी हुआ करती थी जो दंगा नियंत्रण का काम देखती थी. लेकिन अब ये तीन वाहिनियां स्पेशलाइज्ड होंगी जो दंगा नियंत्रण के रूप में चिन्हित है.
ये भी पढ़ें- भागलपुर: बढ़ती महंगाई पर कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन, सब्जी बेचकर जताया विरोध
दंगा नियंत्रण वाहिनियों को दी जा रही ट्रेनिंग
क्षत्रनिल सिंह ने बताया कि जवानों को ट्रेनिंग दी जा रही है. इसके लिये पदाधिकारियों की एक टीम झारखंड के जमशेदपुर भी गयी थी. वहां टीम ने रैपिड एक्शन फोर्स के कार्यों की समीक्षा की जिसके बाद जिले में जवानों की ट्रेनिंग शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि एक कंपनी की ट्रेनिंग हो चुकी है. बीएमपी-7 में ट्रेनिंग शुरू हो गयी है. जल्द ही दंगा निरोधक वाहिनी का गठन कर उसे फील्ड में डिप्लॉय किया जायेगा.