ETV Bharat / state

कटिहार: 5 कोरोना पॉजिटिव मामलों के बाद अस्पताल प्रशासन अलर्ट, बढ़ाई गई सुरक्षा - बिहार में लॉकडाउन

प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. कटिहार में अब तक 5 मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके बाद सदर अस्पताल में आने वाले दूसरे मरीजों के लिए सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं.

कटिहार सदर अस्पताल
कटिहार सदर अस्पताल
author img

By

Published : May 4, 2020, 10:24 AM IST

कटिहार: कुछ दिनों पहले तक ग्रीन जोन माने जा रहे कटिहार जिले में अब कोरोना के 5 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग अन्य मरीजों के इलाज में काफी सतर्कता बरत रहा है. कटिहार सदर अस्पताल में आने वाले अन्य मरीजों और लोगों के बीच सोशल डिस्टेंस का पालन हो इसके लिए गोल घेरे बनाए गए हैं.

सदर अस्पताल में कोविड-19 के सस्पेक्ट मामलों के लिए अस्पताल परिसर में ही फ्लू कार्नर बनाया गया है. जानकारी देते हुए कटिहार सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. आर एन पंडित ने बताया कि कोविड-19 के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य है.

katihar
कटिहार सदर अस्पताल

कम से कम 1 मीटर की दूरी अनिवार्य
उपाधीक्षक डॉ. आर एन पंडित ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए ओपीडी से लेकर बाहर परिसर तक में सफेद रंग के गोल घेरे बनाये गये हैं. दो घेरों के बीच कम से कम एक मीटर की दूरी रखी गयी है. यदि कतार लम्बी होती है तो वैसी स्थिति में बाहर टेंट लगाये गये हैं. जहां खड़े होकर मरीज अपनी बारी का इंतजार कर सकते हैं.

katihar
सुरक्षा के लिए बनाया गया घेरा

संक्रमित इलाके किए गए सील
बता दें कि टेंट में बने फ्लू कॉर्नर में कोविड-19 के सस्पेक्ट की जांच हो रही है. जब कोई अस्पताल में जांच के लिए आता है तो फ्लू कॉर्नर पर तैनात मेडिकल स्टॉफ उसकी जांच कर अग्रतर कार्रवाई के लिये भेज देता है. 5 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने प्रभावित इलाकों को सील कर कंटेंमेंट जोन घोषित किया है. अब तक 246 लोगों के सैम्पल लिए जा चुके हैं और पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए 30 से अधिक लोगों को क्वारंटीन किया गया गया है. वहीं, 29 लोगों के रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

कटिहार: कुछ दिनों पहले तक ग्रीन जोन माने जा रहे कटिहार जिले में अब कोरोना के 5 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग अन्य मरीजों के इलाज में काफी सतर्कता बरत रहा है. कटिहार सदर अस्पताल में आने वाले अन्य मरीजों और लोगों के बीच सोशल डिस्टेंस का पालन हो इसके लिए गोल घेरे बनाए गए हैं.

सदर अस्पताल में कोविड-19 के सस्पेक्ट मामलों के लिए अस्पताल परिसर में ही फ्लू कार्नर बनाया गया है. जानकारी देते हुए कटिहार सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. आर एन पंडित ने बताया कि कोविड-19 के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य है.

katihar
कटिहार सदर अस्पताल

कम से कम 1 मीटर की दूरी अनिवार्य
उपाधीक्षक डॉ. आर एन पंडित ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए ओपीडी से लेकर बाहर परिसर तक में सफेद रंग के गोल घेरे बनाये गये हैं. दो घेरों के बीच कम से कम एक मीटर की दूरी रखी गयी है. यदि कतार लम्बी होती है तो वैसी स्थिति में बाहर टेंट लगाये गये हैं. जहां खड़े होकर मरीज अपनी बारी का इंतजार कर सकते हैं.

katihar
सुरक्षा के लिए बनाया गया घेरा

संक्रमित इलाके किए गए सील
बता दें कि टेंट में बने फ्लू कॉर्नर में कोविड-19 के सस्पेक्ट की जांच हो रही है. जब कोई अस्पताल में जांच के लिए आता है तो फ्लू कॉर्नर पर तैनात मेडिकल स्टॉफ उसकी जांच कर अग्रतर कार्रवाई के लिये भेज देता है. 5 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने प्रभावित इलाकों को सील कर कंटेंमेंट जोन घोषित किया है. अब तक 246 लोगों के सैम्पल लिए जा चुके हैं और पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए 30 से अधिक लोगों को क्वारंटीन किया गया गया है. वहीं, 29 लोगों के रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.