ETV Bharat / state

कटिहार: ASI ने लिया वाहन छोड़ने के लिए घूस, SP ने किया सस्पेंड

2 दिन पहले टोल टैक्स के मामले में एक आरोपी को पकड़कर थाने लाया गया. लेकिन आरोपी को छोड़ने के लिए एएसआई दीपनारायण यादव ने भारी घूस लिया. जिसके बाद एसपी ने आरोपी थानाध्यक्ष दीपनारायण यादव को सस्पेंड कर दिया.

घूस के आरोप में एसपी ने किया एएसआई को सस्पेंड
author img

By

Published : Sep 26, 2019, 1:49 PM IST

कटिहार: जिले में एएसआई पर कर्तव्यहीनता का आरोप लगा. जिसके बाद एसपी ने मामले की जांच का निर्देश दिया. जांच के बाद एएसआई के खिलाफ घूस का मामला सामने आया. वहीं एसपी विकास कुमार ने आरोपी एएसआई को तुरंत सस्पेंड कर दिया.

SP ने कर दिया ASI को सस्पेंड

वाहन छोड़ने के लिए एएसआई ने लिया घूस
दरअसल, पूरा मामला जिले के पोठिया ओपी थाना क्षेत्र का है. जहां की सड़कों पर 24 घंटे वाहन दौड़ती रहती है. यहां के महंगे टोल टैक्स से बचने के लिये वाहन चालक कुर्सेला, पोठिया, फलका होते हुए पूर्णिया के मीरगंज होते हुए जोगबनी तक जाते हैं. जिससे रास्ते में पड़ने वाले तीन टोल टैक्सों से हर वाहन से दस से पंद्रह हजार रुपये की बचत हो जाती है. वहीं कुर्सेला-जोगबनी रुट में एक भी टोल टैक्स नहीं हैं.

sp suspended for allegedly bribing asi
पोठिया ओपी थाना के एएसआई ने लिया घूस

एसपी ने कर दिया सस्पेंड
लिहाजा इस सड़कों पर वाहनों की आवाजाही अधिक होती है और इसका फायदा पुलिसवाले उठाते हैं. ओवरलोडिंग, कथित चेकिंग के नाम पर हर गाड़ी से हजार रुपया वसूला जाता है. वहीं 2 दिन पहले टोल टैक्स के मामले में एक आरोपी को पकड़कर थाने लाया गया. लेकिन आरोपी को छोड़ने के लिए एएसआई दीपनारायण यादव ने भारी घूस ली. जिसके बाद आरोपी को छोड़ दिया. इसकी गुप्त सूचना एसपी विकास कुमार को मिली. एसपी ने मामले की जांच एसडीपीओ अनिल कुमार को सौंपा. जांच के दौरान मामला सत्य पाया गया. जिसके बाद एसपी ने आरोपी थानाध्यक्ष दीपनारायण यादव को सस्पेंड कर दिया.

कटिहार: जिले में एएसआई पर कर्तव्यहीनता का आरोप लगा. जिसके बाद एसपी ने मामले की जांच का निर्देश दिया. जांच के बाद एएसआई के खिलाफ घूस का मामला सामने आया. वहीं एसपी विकास कुमार ने आरोपी एएसआई को तुरंत सस्पेंड कर दिया.

SP ने कर दिया ASI को सस्पेंड

वाहन छोड़ने के लिए एएसआई ने लिया घूस
दरअसल, पूरा मामला जिले के पोठिया ओपी थाना क्षेत्र का है. जहां की सड़कों पर 24 घंटे वाहन दौड़ती रहती है. यहां के महंगे टोल टैक्स से बचने के लिये वाहन चालक कुर्सेला, पोठिया, फलका होते हुए पूर्णिया के मीरगंज होते हुए जोगबनी तक जाते हैं. जिससे रास्ते में पड़ने वाले तीन टोल टैक्सों से हर वाहन से दस से पंद्रह हजार रुपये की बचत हो जाती है. वहीं कुर्सेला-जोगबनी रुट में एक भी टोल टैक्स नहीं हैं.

sp suspended for allegedly bribing asi
पोठिया ओपी थाना के एएसआई ने लिया घूस

एसपी ने कर दिया सस्पेंड
लिहाजा इस सड़कों पर वाहनों की आवाजाही अधिक होती है और इसका फायदा पुलिसवाले उठाते हैं. ओवरलोडिंग, कथित चेकिंग के नाम पर हर गाड़ी से हजार रुपया वसूला जाता है. वहीं 2 दिन पहले टोल टैक्स के मामले में एक आरोपी को पकड़कर थाने लाया गया. लेकिन आरोपी को छोड़ने के लिए एएसआई दीपनारायण यादव ने भारी घूस ली. जिसके बाद आरोपी को छोड़ दिया. इसकी गुप्त सूचना एसपी विकास कुमार को मिली. एसपी ने मामले की जांच एसडीपीओ अनिल कुमार को सौंपा. जांच के दौरान मामला सत्य पाया गया. जिसके बाद एसपी ने आरोपी थानाध्यक्ष दीपनारायण यादव को सस्पेंड कर दिया.

Intro:.............थानाध्यक्ष का कमाल ....। नजराना ले आरोपी को किया आजाद ....। नाराज पुलिस अधीक्षक ने कर्तव्यहीनता के आरोप में आरोपी थानाध्यक्ष को फौरन किया सस्पेंड .....। इससे पहले उक्त थाने के पुलिस टीम डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय के निर्देश पर जिले के अपर पुलिस अधीक्षक ने सरेराह छापा मारकर ट्रकों से नजराना वसूलने के आरोप में एएसआई समेत चार लोगों को मौके से किया था गिरफ्तार जबकि एसएचओ अमजद अली मौके से हो गया था फरार ......।


Body:....यह हैं कटिहार का पोठिया ओपी .....। एसएच - 77 पर अवस्थित यह आउट पोस्ट पुलिस स्टेशन बाबुओं के लिये हमेशा कामधेनु साबित होता रहा हैं । दरअसल , इसके पीछे यहाँ की सड़कों पर चौबीस घंटे दौड़ने वाली वाहनें हैं । महँगे टोलटैक्स की वजह से बचने के लिये वाहन चालक कुर्सेला , पोठिया , फलका होते हुए पूर्णिया के मीरगंज होते हुए जोगबनी तक जाती हैं जिससे रास्ते मे पड़ने वाले तीन टोलटैक्स से प्रत्येक वाहन दस से पंद्रह हजार रुपये की बचत हो जाती हैं । कुर्सेला - जोगबनी रुट में एक भी टोलटैक्स नहीं हैं लिहाजा इस सड़कों पर वाहनों की आवाजाही अधिक होती हैं और इसका फायदा पुलिसवाले उठाते हैं । ओवरलोडिंग , कथित चेकिंग के नाम पर प्रत्येक गाड़ी से हजार रुपया वसूला जाता हैं । इधर दो दिन पहले एक मामले में आरोपी को पकड़कर थाने लाया गया और आरोप यह हैं कि इस मामले की वरीय पुलिस अधिकारियों को सूचना दिये ही मामले का वारा - न्यारा कर दिया गया और मोटी रकम लेकर आरोपी को रिहा कर दिया गया ....। बस फिर क्या था , मामले की खबर पर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने मामले की जाँच कटिहार सदर एसडीपीओ अनिल कुमार से करवाई जिसमे तथ्य सहीं पाये जाने पर आरोपी थानाध्यक्ष दीपनारायण यादव को सस्पेंड कर दिया गया .....।


Conclusion:.....पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि नये थानाध्यक्ष के पदस्थापन तक ओपी के जेएसआई को ओपी थानाध्यक्ष का कार्यभार संभालने का निर्देश दिया गया हैं ......।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.