कटिहार: पति-पत्नी के विवाद में ससुराल वालों ने दामाद को बंधक बना लिया. 4 दिन से उसे बंधक बनाकर रखा जा रहा है और पीटा जा रहा है. पीड़ित परिजनों ने मंगलवार को एसडीपीओ को आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई है. एसडीपीओ ने कार्रवाई आश्वासन दिया है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोंगड़ा गांव की है.
कोढ़ा थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव के रहने वाले महफूज आलम की शादी मोंगड़ा गांव की गुलबहार निशा के साथ 2019 में हुई थी. शादी के बाद दोनों का वैवाहिक जीवन सही से चल रहा था तभी किसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया. इसके बाद पत्नी के मायके वाले कुछ दिन पहले गुलबहार को अपने घर लेकर चले गए. जब अपनी पत्नी को विदा कराने महफूज आलम ससुराल गया तो ससुराल वालों ने दामाद को बंधक बना लिया.
बेटे को ले जाना है तो दो 10 लाख
दामाद को छोड़ने के एवज में पैसों की डिमांड की गई. ससुराल वालों ने जब दामाद को नहीं छोड़ा तब महफूज आलम के परिजन एसडीपीओ के पास पहुंचे. महफूज आलम के पिता मंजूर आलम ने कहा "मेरा बेटा पत्नी को विदा कराकर लाने के लिए ससुराल गया था. ससुराल के लोगों ने उसे बंधक बना लिया. उसके साथ मारपीट की गई. बेटे के ससुराल वालों का कहना है कि 10 लाख रुपए दो तभी बेटे को ले जा सकोगे, नहीं तो उसे पीट-पीटकर मार देंगे."
यह भी पढ़ें- वैशाली में एक साथ 8 हजार मुर्गों की मौत, बर्ड फ्लू की आशंका से सहमे लोग
"खोड़ा थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव के रहने वाले मंजूर आलम ने आवेदन दिया है कि उसके बेटे को ससुराल वालों ने बंधक बना लिया है. आवेदन के आधार पर मुफस्सिल थाना अध्यक्ष से बात की गई है और आवश्यक कार्रवाई का आदेश दिया गया है. अगर बंधक बनाने की बात सही पाई गई तो ससुराल वालों पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करेंगे."-अमरकांत झा, एसडीपीओ, कटिहार सदर