ETV Bharat / state

मणिपुर में हुए भूस्खलन में कटिहार का लाल शहीद, परिजनों में मचा कोहराम

मणिपुर में भूस्खल की घटना में कटिहार के रहने वाले जवान शुभम शहीद (soldier martyr of Katihar in Manipur) हो गये. इसकी जानकारी मिलने के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. आज रात तक पार्थिव शरीर आने की संभावना है. पढ़ें पूरी खबर..

मणिपुर में कटिहार के जवान शुभम शहीद
मणिपुर में कटिहार के जवान शुभम शहीद
author img

By

Published : Jul 3, 2022, 3:06 PM IST

कटिहार: मणिपुर में हुए भूस्खलन में बिहार के कटिहार जिले के रहने वाले जवान शुभम शहीद (Katihar Jawan Shubham Martyr) हो गये. शुभम के शहीद होने की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन भी शहीद शुभम के परिजनों को ढांढस बंधाने उनके घर पहुंचे. इस हादसे की सूचना मिलने के बाद गांव में शौक का माहौल है.

ये भी पढ़ें-सुबह पत्नी से कहा- 'ड्यूटी से लौटकर करूंगा बात, शाम में फोन आया.. वो शहीद हो गए'

कटिहार का लाल शहीद: बताया जाता है कि जिले के बारसोई थाना क्षेत्र के बारसोई बाजार के रहने वाले शुभम 107 गोरखा बटालियन में तैनात था. शुभम के पिता भूतपूर्व सैनिक थे जबकि, मां मंजू देवी घर में गृहणी हैं. शुभम अपने ड्यूटी पर तैनात थे कि अचानक भीषण भूस्खलन हुआ. जिसमें आठ लोगों की तत्काल मौत हो गयी. जबकि, 70 से अधिक लोग लापता बताये जा रहे थे.

सेना द्वारा परिजनों को दी गई सूचना: सेना और अन्य एजेंसियों द्वारा हटाये गये मलवे में कटिहार के शुभम की पार्थिव शरीर बरामद हुई. आनन-फानन में इस घटना की सूचना आर्मी मुख्यालय द्वारा बारसोई स्थित शुभम के परिजनों और स्थानीय प्रशासन को दी गयी. जिसके बाद बारसोई के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रियंका कुमारी शहीद जवान शुभम के परिजनों से मिलने पहुंचे और ढाढस बंधाया. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.

देर रात तक पार्थिव शरीर कटिहार पहुंचने की संभावना: बता दें कि पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में कई दिनों से हो रही बारिश आफत बन कर आयी है. जिससे पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही है. बीते दिनों राज्य के नोनी जिले में भूस्खलन हुआ. जिसकी चपेट में 107 टेरिटोरियल आर्मी कैम्प आ गया, जो टुपुल रेलवे स्टेशन के समीप था. इस घटना में अब भी कई लोग लापता हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. शहीद शुभम का पार्थिव शरीर देर रात तक कटिहार पहुंचने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें-श्रीनगर आतंकी हमले में मुंगेर का लाल शहीद : रोती बिलखती पत्नी, मासूम पीहू को पापा के फोन का इंतजार

कटिहार: मणिपुर में हुए भूस्खलन में बिहार के कटिहार जिले के रहने वाले जवान शुभम शहीद (Katihar Jawan Shubham Martyr) हो गये. शुभम के शहीद होने की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन भी शहीद शुभम के परिजनों को ढांढस बंधाने उनके घर पहुंचे. इस हादसे की सूचना मिलने के बाद गांव में शौक का माहौल है.

ये भी पढ़ें-सुबह पत्नी से कहा- 'ड्यूटी से लौटकर करूंगा बात, शाम में फोन आया.. वो शहीद हो गए'

कटिहार का लाल शहीद: बताया जाता है कि जिले के बारसोई थाना क्षेत्र के बारसोई बाजार के रहने वाले शुभम 107 गोरखा बटालियन में तैनात था. शुभम के पिता भूतपूर्व सैनिक थे जबकि, मां मंजू देवी घर में गृहणी हैं. शुभम अपने ड्यूटी पर तैनात थे कि अचानक भीषण भूस्खलन हुआ. जिसमें आठ लोगों की तत्काल मौत हो गयी. जबकि, 70 से अधिक लोग लापता बताये जा रहे थे.

सेना द्वारा परिजनों को दी गई सूचना: सेना और अन्य एजेंसियों द्वारा हटाये गये मलवे में कटिहार के शुभम की पार्थिव शरीर बरामद हुई. आनन-फानन में इस घटना की सूचना आर्मी मुख्यालय द्वारा बारसोई स्थित शुभम के परिजनों और स्थानीय प्रशासन को दी गयी. जिसके बाद बारसोई के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रियंका कुमारी शहीद जवान शुभम के परिजनों से मिलने पहुंचे और ढाढस बंधाया. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.

देर रात तक पार्थिव शरीर कटिहार पहुंचने की संभावना: बता दें कि पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में कई दिनों से हो रही बारिश आफत बन कर आयी है. जिससे पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही है. बीते दिनों राज्य के नोनी जिले में भूस्खलन हुआ. जिसकी चपेट में 107 टेरिटोरियल आर्मी कैम्प आ गया, जो टुपुल रेलवे स्टेशन के समीप था. इस घटना में अब भी कई लोग लापता हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. शहीद शुभम का पार्थिव शरीर देर रात तक कटिहार पहुंचने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें-श्रीनगर आतंकी हमले में मुंगेर का लाल शहीद : रोती बिलखती पत्नी, मासूम पीहू को पापा के फोन का इंतजार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.