कटिहारः जिले की सभी 7 विधानसभा सीटों पर मतदान की प्रक्रिया जारी है. लोग बढ़-चढ़कर लोकतंत्र के महापर्व में भाग ले रहे हैं. कई केंद्रों पर सामाजिक दूरी का पालन कराया जा रहा है, लेकिन कई ऐसी तस्वीरें भी सामने आई हैं, जहां मतदाताओं से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कराया जा रहा है.
मधुरा पंचायत में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन
कोढा विधानसभा क्षेत्र के मधुरा पंचायत के रक्सी और मधुरा गांव में भी देखने को मिला. जहां मतदाता सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं. कहीं ना कहीं मतदाताओं में जागरुकता की कमी दिखी. कई मतदान केंद्रों पर गोल घेरे भी नहीं बनाए गए हैं.
कतार में अपनी बारी का इंतजार कर रहे मतदाताओं ने बताया कि प्रशासन अपने स्तर से प्रयास कर रहा है, लेकिन मतदान की प्रक्रिया में समय लगने और भीड़ ज्यादा होने की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग पालन नहीं हो पा रहा है.
तीसरे चरण में जारी है 78 सीटों पर मतदान
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में कटिहार सहित 15 जिलों की 78 सीटों पर वोटिंग कराई जारी है. इससे पहले दूसरे चरण में 94 और पहले चरण में 71 सीटों पर चुनाव हो चका है. वहीं, वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.