ETV Bharat / state

कटिहार: 180 लीटर शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

सदर एसडीपीओ अनील कुमार ने बताया कि दुर्गा पूजा के मद्देनजर शहर में शराब खपाने की योजना थी. बता दें कि रविवार को भी पुलिस ने 257 लीटर शराब बरामद की थी.

कटिहार
author img

By

Published : Sep 25, 2019, 3:13 PM IST

कटिहारः शराब तस्करों के खिलाफ चल रहे अभियान में कटिहार पुलिस को फिर बड़ी कामयाबी मिली है. रविवार को शराब की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार शराब तस्कर से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने मंगलवार को फिर शराब की बड़ी खेप बरामद की है. साथ ही एक तस्कर की भी गिरफ्तारी हुई है. पुलिस ने बताया कि इस कार्रवाई में 180 लीटर शराब और एक गाड़ी जब्त की गई है.

बीते रविवार को भी बरामद हुई 257 लीटर शराब
सदर एसडीपीओ अनील कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक का नाम जितेंद्र पौद्दार है. उसने जितेंद्र यादव के भगिना का नाम लिया है. बीते रविवार 257 लीटर शराब पकड़ी गई थी.

कटिहार
इसी गाड़ी से बरामद की गई है 180 लीटर शराब

पुलिस का स्टीकर लगाकर शराब तस्करी
रविवार को बरामद खेप में भी जितेंद्र यादव का नाम आया था. तस्कर जितेंद्र यादव की ही स्कॉर्पियो से शराब की तस्करी करता था. उसने पुलिस को चकमा देने के लिए स्कॉर्पियो पर पुलिस का स्टीकर लगा रखा था.

सदर एसडीपीओ का बयान

फिर आया जितेंद्र यादव का नाम
एसडीपीओ ने कहा कि इस खेप में पकड़ी गई गाड़ी भी जितेंद्र यादव की ही है. जितेंद्र यादव बहुत दिनों से शराब का अवैध कारोबार कर रहा है. इसका नेटवर्क बहुत बड़ा है. इस धंधे से उसने अकूत संपत्ति अर्जित कर रखी है. पुलिस सभी बिंदुओं पर काम कर रही है. जरूरत पड़ने पर उसकी संपत्ति भी जब्त की जाएगी. उन्होंने बताया कि दुर्गा पूजा के मद्देनजर शहर में शराब खपाने की योजना थी.

कटिहारः शराब तस्करों के खिलाफ चल रहे अभियान में कटिहार पुलिस को फिर बड़ी कामयाबी मिली है. रविवार को शराब की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार शराब तस्कर से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने मंगलवार को फिर शराब की बड़ी खेप बरामद की है. साथ ही एक तस्कर की भी गिरफ्तारी हुई है. पुलिस ने बताया कि इस कार्रवाई में 180 लीटर शराब और एक गाड़ी जब्त की गई है.

बीते रविवार को भी बरामद हुई 257 लीटर शराब
सदर एसडीपीओ अनील कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक का नाम जितेंद्र पौद्दार है. उसने जितेंद्र यादव के भगिना का नाम लिया है. बीते रविवार 257 लीटर शराब पकड़ी गई थी.

कटिहार
इसी गाड़ी से बरामद की गई है 180 लीटर शराब

पुलिस का स्टीकर लगाकर शराब तस्करी
रविवार को बरामद खेप में भी जितेंद्र यादव का नाम आया था. तस्कर जितेंद्र यादव की ही स्कॉर्पियो से शराब की तस्करी करता था. उसने पुलिस को चकमा देने के लिए स्कॉर्पियो पर पुलिस का स्टीकर लगा रखा था.

सदर एसडीपीओ का बयान

फिर आया जितेंद्र यादव का नाम
एसडीपीओ ने कहा कि इस खेप में पकड़ी गई गाड़ी भी जितेंद्र यादव की ही है. जितेंद्र यादव बहुत दिनों से शराब का अवैध कारोबार कर रहा है. इसका नेटवर्क बहुत बड़ा है. इस धंधे से उसने अकूत संपत्ति अर्जित कर रखी है. पुलिस सभी बिंदुओं पर काम कर रही है. जरूरत पड़ने पर उसकी संपत्ति भी जब्त की जाएगी. उन्होंने बताया कि दुर्गा पूजा के मद्देनजर शहर में शराब खपाने की योजना थी.

Intro:......कटिहार में परत दर परत रोज सामने आ रही हैं शराब तस्करी की पोलखोल .....। कटिहार पुलिस ने दो दिन पहले ' पुलिस ' की नेमप्लेट लगी स्कॉर्पियों से बड़ी मात्रा में तस्करी के शराब बरामदगी की थी । उसी मामले में सुबूतों के धागों में एक - एक करके पुलिस जब और कड़ी जोड़ने लगी तो अधिकारियों के होश उड़ गये । स्कॉर्पियों से शराब बरामदगी तो महज एक बानगी थी , दूसरी रात फिर उसी आरोपी की कार से बड़ी खेप को बरामद किया गया ....। पुलिस के अनुसार , आरोपी ने शराब की काली कमाई से काफी आमदनी की हैं । संपति जप्त करने के लिये सरकार को लिखा जा रहा हैं .....। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया हैं .....।


Body:कटिहार नगर थाने में पूरे मामले का उदभेदन करते हुए कटिहार सदर एसडीपीओ अनिल कुमार ने बताया कि कटिहार पुलिस ने दो दिन पहले मुफ्फसिल थाना क्षेत्र से ' पुलिस ' की नेमप्लेट और सिंबल लगी स्कॉर्पियो को जप्त किया था जिसमे बड़ी खेप शराब की पकडी गयी थी । स्कॉर्पियों शहर के किसी जितेन्द्र यादव की बतायी जा रही थी कि इसी दौरान पुलिस ने जब अपने जाँच का दायरा आगे बढ़ाया तो पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि पश्चिम बंगाल के दालकोला से बंगाल नम्बर प्लेट लगी कार से शराब की बड़ी खेप आने वाली हैं जिसे त्यौहारी सीजन में खपाने की योजना हैं । पुलिस ने आनन - फानन में पुलिस नेट बिछाया और जिसमे शराब की खेप कानून के हत्थे चढ़ गया । पुलिस ने कार से 180 लीटर शराब के साथ कार चालक को गिरफ्तार कर लिया ....। एसडीपीओ अनिल कुमार ने बताया कि छानबीन के दौरान यह बात प्रकाश में आयी कि शराब की यह खेप भी आरोपी जिंतेंद्र यादव की हैं जिसे आगामी त्योहार में बेचकर काली आमदनी की योजना थी । उन्होंने बताया कि आरोपी ने शराब के धंधे से खूब मोटी आमदनी की हैं और अब पुलिस इसके संपति को सीज करने के लिये सरकार को लिख रहीं हैं .......। कार पश्चिम बंगाल नम्बर की हैं जिसके कागजातों की जाँच की जा रहीं हैं और कारचालक को गिरफ्तार कर लिया गया हैं .......।


Conclusion:पश्चिम बंगाल का सरहदी इलाका होने के कारण यहाँ प्रतिबंध के बाबजूद शराब तस्करी जोरों पर हैं क्योंकि इसका कारण इसपर होने वाले आमदनी है । जितना पूँजी तस्कर खेप में लगाते हैं उसकी तिगुनी उसे खपाकर बचत हो जाती हैं लिहाजा कानून के धड़पकड़ के बाबजूद शराब तस्करी का फन सुरसा की तरह अनन्त बढ़ता ही जा रहा हैं । रोज बरामदगियाँ हो रही हैं , पोलखोल हो रहे हैं , गिरफ्तारियाँ हो रही हैं लेकिन तस्करी की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रहा । आवश्यकता हैं कि सीमावर्ती इलाकों में और सघन चौकसी की ताकि शराब तस्करी के धंधे पर ब्रेक लग सकें .....।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.