कटिहार: सिक्खों के प्रथम गुरु गुरुनानक देव की जयंती 12 नवंबर को होगी. इससे पहले जिले में सिख सुमदाय ने प्रकाश पर्व को लेकर शोभायात्रा का आयोजन किया. इस दौरान सिक्खों ने कई कार्यक्रम किये और अपने गुरु को याद किया.
![guru Nanak dev birth anniversary](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4974093_katiahr.jpg)
12 नवंबर को मनायी जाएगी गुरुनानक देव की जयंती
दरअसल, आने वाले 12 नवंबर को पूरे देश में सिख समुदाय की ओर से प्रथम गुरु गुरुनानक देव की जयंती मनायी जाएगी. इसको लेकर जिले के न्यू मार्केट के गुरुनानक देव जी गुरुद्वारा में गुरुग्रंथ साहिब का अखण्ड पाठ, नगर-कीर्तन यात्रा, शबद-कीर्तन, लंगर समेत अन्य कई धार्मिक आयोजन किये जाएंगे.
![guru Nanak dev birth anniversary](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4974093_kati.jpg)
जयंती से पहले निकाली शोभायात्रा
गुरुनानक देव महाराज के 550वें प्रकाशोत्सव के मद्देनजर जिले में गुरुनानक गुरुद्वारा कमेटी ने मंगलवार को होने वाले प्रकाश पर्व को लेकर तैयारी पूरी कर ली है. मंगलवार देर शाम को गुरुद्वारा कमेटी की ओर से शोभायात्रा निकाली गयी. जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से आए सिख समुदाय के लोगों ने नगर भ्रमण किया. साथ ही गाना और बाजा के साथ सिख कलाकारों ने भाला तलवार के साथ अपना करतब दिखाया.
हिंदू परिषद के सदस्यों ने की शोभायात्रा में मदद
गुरुद्वारा कमेटी के सदस्य सुरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि इस साल भी गुरुनानक देव के 550वें प्रकाश उत्सव को लेकर जिले में नगर-कीर्तन के साथ शोभायात्रा निकाली गई. उन्होंने बताया कि कटिहार की जनता कुछ अच्छा चाहती थी, इसलिए इन्होंने 7 दिन पूर्व ही शोभायात्रा निकाली है. इस मौके पर हिंदू विश्व परिषद के सदस्य पवन कुमार ने बताया कि बड़ी खुशी है कि गुरु नानक देव जी के जयंती पर प्रकाश उत्सव मनाया जाएगा. जिसके लिए आज शोभायात्रा निकाली गई. शोभा यात्रा के दौरान हिंदू परिषद की ओर से सिख समुदायों को पानी और फूल देकर स्वागत किया गया.