कटिहार: बिहार के कटिहार के रहने वाले शुभम ने एक स्मार्ट एलईडी मिरर (Smart LED Mirror) बनाया है. जिसको टच करने मात्र से रंग-बिरंगी लाइटें (Colorful Lights in Smart LED Mirror) जलने लगती हैं. स्मार्ट एलईडी आईने की रोशनी चेहरे पर पड़ने पर फेस क्लियर और नये लुक में दिखाई देता है. इस स्मार्ट आईने में चेहरे पर पड़ने वाली रंग-बिरंगी रौशनी फेस पर चार चांद लगा देती है. इसे देखने के बाद लोग अपने आप को इस स्मार्ट एलईडी मिरर को खरीदने से नहीं रोक पाते.
ये भी पढ़ें- आठवीं के बच्चों ने तैयार किया स्मार्ट मास्क, 2 गज के दायरे में किसी के आते ही मास्क फेस को ऑटोमेटिक कर लेगा कवर
लॉ ग्रेजुएट शुभम ने तैयार किया स्मार्ट एलईडी मिरर: इस स्मार्ट एलईडी मिरर को बनाने वाले कटिहार के शुभम लॉ ग्रेजुएट हैं, लेकिन वकालत के पेशे से अलग हटकर इन्होंने स्मार्ट मिरर बनाया है. इनका पुश्तैनी धंधा भी दर्पण बेचने का था. अभी तक इनकी दुकान में परंपरागत आईना ही बिकता था, लेकिन शुभम ने इसमें आधुनिकता को जोड़कर चार चांद लगा दिया. शुभम ने शीशे के अंदर रंगबिरंगी लाइटों को कुछ इस तरह सेट किया है कि बाहर से इसमें कुछ भी नहीं दिखता. शीशे के स्क्रीन को टच करते ही लाल, पीली, नीली और कई अन्य तरहों की रौशनी फैल जाती हैं. जिसमें खूबसूरत फेस दिखाई देता है.
मार्केट में भारी डिमांड: शुभम ने बताया कि वे स्मार्ट एलईडी मिरर का नया डेवलपेंमट लाये हैं. इसे एलईडी मिरर कहा जा सकता है. इसे टच करने से चारों ओर लाइट जल जाती है. इसकी लाइट फेस पर पड़ने से क्लियरटी मिलती है. इसके अलावा इसमें माड्यूलर वर्क और क्रिएटिव डिजाइन कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इसी छोटी सी दुकान में शीशे के व्यापार का काम उनके पिता के समय से चला आ रहा है. परिवार के दाल-रोटी का जरिया भी यही है, लेकिन बीते दो महीने से दर्पण में रंगबिरंगी लाइटें लगाकर कुछ नया करने की कोशिश की है. जिसकी मार्केट में भारी डिमांड है.
ये भी पढ़ें- इनसे सीखें: बॉबी फिल्म देखकर मिली प्रेरणा, कबाड़ के जुगाड़ से बना दी लाजवाब बाइक
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP