कटिहार: कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन के बीच जिले में प्रशासन ने दुकानों को खोलने की अनुमित दे दी. लेकिन, बदले मौसम के कारण ज्यादातर दुकानें बंद ही नजर आई. दरअसल, शुक्रवार को आई तेज आंधी और बारिश के कारण जिले के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. जिसके बाद लोग घरों में ही कैद रह गए.
जानकारी के मुताबिक जिले का मिनी कोलकाता कहे जाने वाला एमजी रोड पूरी तरह जलमग्न हो गया. सड़कें झील में तब्दील हो गई. लगभग दो फीट तक पानी जमा हो गया. ऐसे में आवागमन पूरी तरह ठप हो गया. अब जब तक जल निकासी नहीं होगी तब तक दुकानों का खुलना मुश्किल है.
दुकानदारों ने बताई आपबीती
स्थानीय दुकानदार राजेश पटावरी बताते हैं कि जलजमाव से ना सिर्फ दुकानदारों को परेशानी हैं बल्कि ग्राहक भी उन तक नहीं पहुंचेंगे. उन्होंने जिला प्रशासन पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह फेल है. वहीं, अन्य दुकानदार श्रवण अग्रवाल बताते हैं कि यह जलजमाव बीमारी का घर है. एक ओर देश कोरोना से जंग लड़ रहा है और दूसरी ओर कटिहार के बाबुओं की लापरवाही के कारण नारकीय हालात हो गए हैं. ऐसे में बीमारी और बढ़ेगी.