कटिहार: बिहार के कटिहार (Katihar) जिले में थानाध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही आरोपी थानाध्यक्ष अंजय अमन की तलाशी की जा रही है. बता दें कि इंस्पेक्टर अरुण कुमार ने आरोपी थानाध्यक्ष के खिलाफ उसी थाने में एफआईआर दर्ज की है जिसमें वह पदस्थापित थे.
इसे भी पढ़ें: मोतिहारी मामले में साक्ष्य के आधार पर होगी कार्रवाई, थानाध्यक्ष को किया गया सस्पेंड: पुलिस मुख्यालय
दरअसल, पूरा मामला जिले के आजमनगर थाने (Azamnagar Police Station) का है. जहां पुलिस अधीक्षक की कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया है. पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने थानाध्यक्ष अंजय अमन को फौरन सस्पेंड करते हुए एफआईआर दर्ज करने का आदेश जारी कर दिया. बारसोई सर्किल के इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह के फर्द बयान पर आरोपी थानाध्यक्ष के खिलाफ 173/21 प्राथमिकी दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें: बेतिया में जहरीली शराब पीने से 12 लोगों की गई जान, थानाध्यक्ष समेत 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड
बताया जा रहा है कि बीते 10 जुलाई को आजमनगर पुलिस ने करीब 34 लीटर शराब के साथ एक बाइक बरामद की थी. इस मामले में स्थानीय पल्सा गांव के शराब तस्कर विकास कुमार शर्मा के पास से एक लोडेड पिस्टल और मैगजीन बरामद की गई थी. जब मामले को लेकर थाने में एफआईआर दर्ज की गई तो प्राथमिकी में केवल शराब बरामदगी ही दिखाई गई. लोडेड पिस्टल मैगजीन का जिक्र ही नहीं हुआ.
इस पूरे गोलमाल को लेकर स्थानीय ग्रामीण ने पुलिस अधीक्षक को सूचना दी. शिकायत मिलते ही पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने एएसपी कुमारी रश्मि को पूरे में मामले में जांच करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही रिपोर्ट सौंपने की बात कही. एएसपी कुमारी रश्मि की जांच रिपोर्ट में मामला सही पाये जाने के बाद एसपी ने अग्रतर कार्रवाई करते हुए फौरन आरोपी एसएचओ अंजय अमन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया.
आरोपी एसएचओ को सस्पेंड कर दिया गया है. उनके सरकारी आवास की तलाशी भी ली गयी है. लेकिन पिस्टल की बरामदगी नहीं की जा सकी है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है. -विकास कुमार, पुलिस अधीक्षक