ETV Bharat / state

कटिहार में सरस्वती पूजा विसर्जन जुलूस पर रोक, जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश - Saraswati Puja Peace committee Meeting In Katihar

कटिहार में सरस्वती पूजा (Saraswati Puja In Katihar) को लेकर नगर थाना में सदर एसडीएम शंकर शरण ओमी और एसडीपीओ ओमप्रकाश ने शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक की. बैठक में कोविड गाइडलाइन के तहत पूजा करने की अपील की गयी. पढ़ें पूरी खबर.

सरस्वती पूजा
सरस्वती पूजा
author img

By

Published : Feb 2, 2022, 10:14 AM IST

कटिहारः कोरोना को लेकर कटिहार में सरस्वती पूजा आयोजन के लिए जिला प्रशासन की ओर से कई सख्तियों की घोषणा (Saraswati Puja Peace committee Meeting In Katihar) की गई है. पूजा के दौरान डीजे बजाने की अनुमति नहीं होगी. पूजा के बाद विसर्जन जुलूस पर पूर्णतः रोक लगा दी गयी है. कोविड गाइडलाइन के अनुसार पूजा नहीं करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. सरस्वती पूजा को लेकर नगर थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई.

ये भी पढ़ें-बिहार में तीन और चार फरवरी को बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

बैठक की अध्यक्षता सदर एसडीएम शंकर शरण ओमी और एसडीपीओ ओमप्रकाश ने संयुक्त रूप से की. बैठक में गणमान्य लोगों के अलावा शांति समिति के लोगों ने हिस्सा लिया. इस दौरान पदाधिकारियों ने सरस्वती पूजा के जिला प्रशासन की ओर से तय मानकों का पालन करने का आदेश दिया.

बैठक में सदर एसडीएम शंकर शरण ओमी ने बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर जिले के सभी स्कूल-कॉलेज बन्द है. संक्रमण को लेकर बन्द हुए स्कूल कॉलेजों में सरस्वती पूजा आयोजित नहीं की जायेगी. उन्होंने आगे कहा कि संक्रमण को देखते हुए मंदिरों को भी बंद रखा गया हैं और मंदिरों में भी मूर्ति स्थापना की अनुमति नहीं दी गई हैं.

एसडीएम शंकर शरण ओमी ने बताया कि अगर कहीं छोटे पैमाने पर सरस्वती पूजा की जा रही है तो उस पूजा पंडालों में 50 लोगों के सम्मिलित होने की अनुमति दी जा सकती है. लेकिन आयोजक को इसके लिए को भी पूर्व से अनुमति लेना आवश्यक होगा.

बैठक को दौरान सदर एसडीएम शंकर शरण ओमी ने लोगों से कोरोना संक्रमण को देखते हुए अपने घरों में ही सरस्वती पूजा करने की अपील की. बैठक में नगर परिषद के सदस्य, थानाध्यक्ष सहित कई प्रमुख लोग मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- पोस्ट कोविड में ब्रेन स्ट्रोक का खतरा, पटना AIIMS और IGIMS में बढ़ा मामला

सी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

कटिहारः कोरोना को लेकर कटिहार में सरस्वती पूजा आयोजन के लिए जिला प्रशासन की ओर से कई सख्तियों की घोषणा (Saraswati Puja Peace committee Meeting In Katihar) की गई है. पूजा के दौरान डीजे बजाने की अनुमति नहीं होगी. पूजा के बाद विसर्जन जुलूस पर पूर्णतः रोक लगा दी गयी है. कोविड गाइडलाइन के अनुसार पूजा नहीं करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. सरस्वती पूजा को लेकर नगर थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई.

ये भी पढ़ें-बिहार में तीन और चार फरवरी को बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

बैठक की अध्यक्षता सदर एसडीएम शंकर शरण ओमी और एसडीपीओ ओमप्रकाश ने संयुक्त रूप से की. बैठक में गणमान्य लोगों के अलावा शांति समिति के लोगों ने हिस्सा लिया. इस दौरान पदाधिकारियों ने सरस्वती पूजा के जिला प्रशासन की ओर से तय मानकों का पालन करने का आदेश दिया.

बैठक में सदर एसडीएम शंकर शरण ओमी ने बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर जिले के सभी स्कूल-कॉलेज बन्द है. संक्रमण को लेकर बन्द हुए स्कूल कॉलेजों में सरस्वती पूजा आयोजित नहीं की जायेगी. उन्होंने आगे कहा कि संक्रमण को देखते हुए मंदिरों को भी बंद रखा गया हैं और मंदिरों में भी मूर्ति स्थापना की अनुमति नहीं दी गई हैं.

एसडीएम शंकर शरण ओमी ने बताया कि अगर कहीं छोटे पैमाने पर सरस्वती पूजा की जा रही है तो उस पूजा पंडालों में 50 लोगों के सम्मिलित होने की अनुमति दी जा सकती है. लेकिन आयोजक को इसके लिए को भी पूर्व से अनुमति लेना आवश्यक होगा.

बैठक को दौरान सदर एसडीएम शंकर शरण ओमी ने लोगों से कोरोना संक्रमण को देखते हुए अपने घरों में ही सरस्वती पूजा करने की अपील की. बैठक में नगर परिषद के सदस्य, थानाध्यक्ष सहित कई प्रमुख लोग मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- पोस्ट कोविड में ब्रेन स्ट्रोक का खतरा, पटना AIIMS और IGIMS में बढ़ा मामला

सी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.