कटिहार: कोढ़ा थाना क्षेत्र के कोलासी इलाके में बेकाबू ट्रक ने एक युवक को बुरी तरह रौंद दिया. उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई. हादसे को लेकर भड़के लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग-81 को जाम कर दिया. जिससे कटिहार-गेड़ाबाड़ी के बीच आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है. मौके पर कई थाने की पुलिस पहुंचकर लोगों को शांत कराया, लेकिन लोग मुआवजे की मांग पर अड़े रहे.
राष्ट्रीय राजमार्ग- 81 आवागमन ठप
पीड़ित की शिनाख्त स्थानीय सिमरिया गांव के बाबर के रूप में हुई. इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों का गुस्सा संड़कों पर फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने सिमरिया चौक के पास सड़क जाम कर टायर जलाया.
पढ़ें: पटना नगर निगम: विभागों के बीच समन्वय की कमी बिगाड़ रही शहर की सूरत
मौके पर पहुंचा पुलिस प्रशासन, मुआवजे की मांग
सड़क जाम की वजह से कटिहार-गेड़ाबाड़ी के बीच आवागमन पूरी तरह ठप हो गया और राष्ट्रीय राजमार्ग-81 पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. आक्रोशित ग्रामीण मृतक के परिजनों को मुआवजे की मांग कर रहे थे. कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि हालात काबू में है. सड़क जाम को हटाकर आवागमन बहाल करने की कोशिश की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेजा जा रहा है.