कटिहार: शहरी क्षेत्र के विकास के लिए सरकार प्रत्येक साल करोड़ों रुपए खर्च करती है, लेकिन कटिहार नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या- 43 में एक सड़क का शिलान्यास 2 साल पूर्व कर दिया गया था, लेकिन वह सड़क आज भी अधूरी है. बताया जाता है की सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं होने की वजह से लोगों को बारिश के दिनों में आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. नगर निगम की मानें तो एस्टीमेट से ज्यादा खर्च होने की वजह से सड़क का निर्माण नहीं हो सका है.
बता दें कि नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 43 स्थित हनुमान मंदिर के पास से बनने वाली सहायक पथ का निर्माण शिलान्यास के 2 वर्ष बाद भी नहीं हो सका है. सड़क निर्माण को लेकर मोहल्ले वासी वार्ड पार्षद से लेकर नगर निगम कार्यालय से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन उनकी समस्या का निदान नहीं हो पाया है, जिसके कारण लोग काफी परेशानी झेल रहे हैं.
मिली जानकारी अनुसार सड़क का शिलान्यास वर्ष 2018 में किया गया था उस समय संवेदक द्वारा कार्य में तीव्रता दिखाते हुए योजना के अनुरूप नाले का निर्माण भी करा दिया उसके कारण सड़क के दोनों किनारों पर गड्ढा होने से समस्या और भी गंभीर हो गई है. हल्की बारिश के बाद से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
स्थानीय लोगों ने वार्ड पार्षद पर लगाये आरोप
स्थानीय लोगों के अनुसार 2 साल से स्थानीय वार्ड पार्षद इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं करवा सकें हैं, सिर्फ नाला बना कर छोड़ दिया गया है, जिस कारण आवागमन में परेशानी होती है और हमेशा दुर्घटना होती रहती है. लोगों की माने तो निगम पार्षद सिर्फ आश्वासन देते आ रहे हैं कि जल्द ही सड़क का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा, पर आजतक सड़क नही बन पायी है.
नगर निगम ने दिया आश्वासन
वहीं, पूरे मामले में नगर आयुक्त मिनेंद्र कुमार ने बताया वार्ड संख्या 43 में नाला के साथ सड़क का निर्माण काम पूरा किया जाना था जिसमें नाला का काम पूरा हो गया है, लेकिन ठेकेदार के साथ कुछ समस्या आ रही है और एस्टीमेट से अधिक खर्च होने की वजह से सड़क का काम अधूरा रह गया है, उन्होंने आश्वासन दिया है की जल्द ही इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा.