ETV Bharat / state

Katihar Firing Case : 'जहां सुखाड़ वहां बिजली सुनिश्चित करे नीतीश सरकार, गोलीकांड के आरोपियों पर हो केस दर्ज' - कटिहार गोलीकांड पर उपेन्द्र कुशवाहा

कटिहार के बारसोई गोलीकांड पर सियासत रफ्तार पकड़ चुकी है. उपेन्द्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि न जाने कैसे ये लोग बीजेपी पर आरोप लगा रहे हैं, जबकि गोली खाने वाले बीजेपी के लोग हैं. बिहार में किसानों को बिजली नहीं मिल रही है. वर्षा नहीं होने के कारण बिहार में सुखाड़ की स्थिति है, वहां पर किसान बिजली पर निर्भर हैं. उनको बिजली नहीं मिलेगी तो अपनी बात रखने जाएंगे, लोग सड़क पर उतरेंगे.

उपेंद्र कुशवाहा
उपेंद्र कुशवाहा
author img

By

Published : Jul 28, 2023, 5:18 PM IST

उपेन्द्र कुशवाहा, अध्यक्ष, रालोजद

पटना : कटिहार गोलीकांड पर उपेन्द्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर अटैक किया. उन्होंंने कहा कि सत्ता पक्ष न जाने कहां कहां से बीजेपी पर उकसाने का आरोप वाली जानकारी ला रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग गोली खाने वाले लोग हैं. कटिहार का मामला हिन्दू-मुस्लिम का नहीं है. बिजली की डिमांड लेकर किसान सड़क पर आए, तो उन्हें गोली मार दी गई. कटिहार में जिस तरह का आक्रोश हुआ उसतरह के हालात पूरे बिहार में है.

ये भी पढ़ें- Katihar Firing Case : 'सरकार को बर्खास्त कर लगा देना चाहिए राष्ट्रपति शासन..' कटिहार गोलीकांड पर HAM का बयान

बिजली ही सिंचाई का जरिया : उपेन्द्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार से बिजली आपूर्ति की मांग करते हुए कहा कि बिहार में जहां-जहां सुखाड़ है वहां-वहां हालात खराब है. ऐसी जगहों पर एकमात्र बिजली ही सिंचाई का साधन है. इस समस्या को लेकर जब लोग सड़क पर उतरते हैं तो पुलिस गोली मारती है, मौत होती है और इस बात को इधर-उधर करके प्रशासन अपना पिंड छुड़ाने की कोशिश करता है.सरकार को चाहिए कि हर किसान को समय पर निर्बाध रूप से बिजली मिले, ये नीतीश को सुनिश्चित करना चाहिए.

''नीतीश को इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए कि बिहार में किसानों को बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करना चाहिए. साथ ही साथ जो कटिहार गोलीकांड के जिम्मेवार लोग हैं उनपर 302 के तहत मुकदमा होना चाहिए. उनको न्याय मिलना चाहिए. बात को इधर से उधर कहकर टाल देना मुनासिब नहीं है.''- उपेन्द्र कुशवाहा, अध्यक्ष, रालोजद

'गोलीकांड के आरोपियों पर हो केस' : दर्ज हो उपेन्द्र कुशवाहा ने नीतीश सरकार से मांग की है कि जो भी कटिहार गोलीकांड के जिम्मेदार हैं उनपर धारा 302 के तहत केस दर्ज होना चाहिए. ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र यादव का बयान अटपटा है. लोकतंत्र में ऐसा कहना कहीं से जायज नहीं है. उम्र के इस पड़ाव में बिहार के उर्जामंत्री खुद ऊर्जा विहीन हो गए हैं.

''उर्जा मंत्री खुद ऊर्जा विहीन हो चुके हैं. नीतीश कुमार की भाषा में अगर उनके बारे में कहें तो वो 'अंड-बंड' बोलते हैं. लोकतंत्र में आंदोलन करना जनता का अधिकार है. लेकिन कोई मंत्री इसतरह की बात कहे, गोली चलाने की भाषा बोले तो आश्चर्य होता है.''- उपेन्द्र कुशवाहा, अध्यक्ष, रालोजद

उपेन्द्र कुशवाहा, अध्यक्ष, रालोजद

पटना : कटिहार गोलीकांड पर उपेन्द्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर अटैक किया. उन्होंंने कहा कि सत्ता पक्ष न जाने कहां कहां से बीजेपी पर उकसाने का आरोप वाली जानकारी ला रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग गोली खाने वाले लोग हैं. कटिहार का मामला हिन्दू-मुस्लिम का नहीं है. बिजली की डिमांड लेकर किसान सड़क पर आए, तो उन्हें गोली मार दी गई. कटिहार में जिस तरह का आक्रोश हुआ उसतरह के हालात पूरे बिहार में है.

ये भी पढ़ें- Katihar Firing Case : 'सरकार को बर्खास्त कर लगा देना चाहिए राष्ट्रपति शासन..' कटिहार गोलीकांड पर HAM का बयान

बिजली ही सिंचाई का जरिया : उपेन्द्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार से बिजली आपूर्ति की मांग करते हुए कहा कि बिहार में जहां-जहां सुखाड़ है वहां-वहां हालात खराब है. ऐसी जगहों पर एकमात्र बिजली ही सिंचाई का साधन है. इस समस्या को लेकर जब लोग सड़क पर उतरते हैं तो पुलिस गोली मारती है, मौत होती है और इस बात को इधर-उधर करके प्रशासन अपना पिंड छुड़ाने की कोशिश करता है.सरकार को चाहिए कि हर किसान को समय पर निर्बाध रूप से बिजली मिले, ये नीतीश को सुनिश्चित करना चाहिए.

''नीतीश को इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए कि बिहार में किसानों को बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करना चाहिए. साथ ही साथ जो कटिहार गोलीकांड के जिम्मेवार लोग हैं उनपर 302 के तहत मुकदमा होना चाहिए. उनको न्याय मिलना चाहिए. बात को इधर से उधर कहकर टाल देना मुनासिब नहीं है.''- उपेन्द्र कुशवाहा, अध्यक्ष, रालोजद

'गोलीकांड के आरोपियों पर हो केस' : दर्ज हो उपेन्द्र कुशवाहा ने नीतीश सरकार से मांग की है कि जो भी कटिहार गोलीकांड के जिम्मेदार हैं उनपर धारा 302 के तहत केस दर्ज होना चाहिए. ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र यादव का बयान अटपटा है. लोकतंत्र में ऐसा कहना कहीं से जायज नहीं है. उम्र के इस पड़ाव में बिहार के उर्जामंत्री खुद ऊर्जा विहीन हो गए हैं.

''उर्जा मंत्री खुद ऊर्जा विहीन हो चुके हैं. नीतीश कुमार की भाषा में अगर उनके बारे में कहें तो वो 'अंड-बंड' बोलते हैं. लोकतंत्र में आंदोलन करना जनता का अधिकार है. लेकिन कोई मंत्री इसतरह की बात कहे, गोली चलाने की भाषा बोले तो आश्चर्य होता है.''- उपेन्द्र कुशवाहा, अध्यक्ष, रालोजद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.