ETV Bharat / state

अनोखा प्रदर्शन : BPSC में भ्रष्टाचार मामले को लेकर छात्र राजद के सदस्यों ने बेची चाय - आरजेडी छात्र संगठन प्रदेश सचिव आशु पांडे

बीपीएससी में भ्रष्टाचार मामले में राम किशोर सिंह पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया जा रहा है. एमएलसी पर आरोप है कि बीपीएससी उम्मीदवार से उन्होंने 25 लाख रुपये की मांग की थी.

चाय बेचते छात्र
author img

By

Published : Sep 19, 2019, 9:44 PM IST

Updated : Sep 19, 2019, 11:10 PM IST

कटिहार: बिहार लोक सेवा आयोग में भ्रष्टाचार मामले में युवा आरजेडी छात्र संगठन ने सीबीआई जांच की मांग की है. साथ ही भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे राम किशोर सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. इस दौरान छात्रों ने विरोध-प्रदर्शन करने का अनोखा हथकंडा अपनाया. छात्रों ने बाटा रेलवे स्टेशन के पास चाय बेचकर सरकार के खिलाफ धरना दिया.

आरजेडी छात्रसंघ का आरोप
प्रदर्शन कर रहे आरजेडी छात्र संगठन प्रदेश सचिव आशु पांडे ने कहा कि नीतीश कुमार के शासन में बीपीएससी का सदस्य अभ्यार्थी को घर में बुलाकर रिश्वत की मांग करते हैं. ऐसे में जो मेधावी छात्र हैं उनका भविष्य गर्त में जा रहा है. चाय बेचकर धरना के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब बीए और एमए कर अपनी प्रतिभा पर नौकरी नहीं लगेगी, क्योंकि भ्रष्टाचार का बोलबाला है, तो चाय बेचकर ही गुजारा करना पड़ेगा.

कटिहार से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

आंदोलन की चेतावनी?
आशु पांडे ने बताया कि राम किशोर सिंह बीजेपी से एमएलसी हैं और यूपीएससी इंटरव्यू बोर्ड में बैठते हैं. जहां, वह पैसे लेकर लोगों को डीएसपी बनाते हैं. जिसके कारण बिहार के मेधावी छात्रों का भविष्य बर्बाद हो रहा है. साथ ही बिहार पुलिस-प्रशासन में भ्रष्टाचारी अभ्यर्थी डीएसपी बन जाते हैं. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा वह बिहार में कानून व्यवस्था को क्या संभालेगा? आशु पांडे ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर बिहार सरकार राम किशोर सिंह को गिरफ्तार नहीं करती है या फिर पूरे मामले की जांच सीबीआई से नहीं कराती है तो बिहार के युवा छात्र सड़क पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेंगे.

katihar
चाय बेचकर प्रदर्शन करते छात्र

क्या है मामला?
बता दें कि बीपीएससी में भ्रष्टाचार मामले में राम किशोर सिंह पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया जा रहा है. एमएलसी पर आरोप है कि बीपीएससी 56वीं से 58वीं संयुक्त परीक्षा में उम्मीदवार को इंटरव्यू में पास कराने के लिए राम किशोर सिंह ने 25 लाख रुपये की मांग की थी. आरोप लगने के बाद निगरानी ब्यूरो ने एफआईआर दर्ज कर लिया है.

क्या हैं जांच सैंपल में ?
जानकारी के अनुसार बीजेपी एमएलसी और कैंडिडेट के बीच हुई पूरी बातचीत को एक गुप्तचर ने रिकॉर्ड कर लिया है. ऑडियो रिकॉर्डिंग की सत्यता की जांच का जिम्मा निगरानी अन्वेषण ब्यूरो को सौंपा गया. जानकारी के अनुसार जांच में यह बात प्रमाणित हो गई है कि इस बातचीत में एक तरफ की आवाज बीपीएससी के सदस्य राम किशोर सिंह की है.

कटिहार: बिहार लोक सेवा आयोग में भ्रष्टाचार मामले में युवा आरजेडी छात्र संगठन ने सीबीआई जांच की मांग की है. साथ ही भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे राम किशोर सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. इस दौरान छात्रों ने विरोध-प्रदर्शन करने का अनोखा हथकंडा अपनाया. छात्रों ने बाटा रेलवे स्टेशन के पास चाय बेचकर सरकार के खिलाफ धरना दिया.

आरजेडी छात्रसंघ का आरोप
प्रदर्शन कर रहे आरजेडी छात्र संगठन प्रदेश सचिव आशु पांडे ने कहा कि नीतीश कुमार के शासन में बीपीएससी का सदस्य अभ्यार्थी को घर में बुलाकर रिश्वत की मांग करते हैं. ऐसे में जो मेधावी छात्र हैं उनका भविष्य गर्त में जा रहा है. चाय बेचकर धरना के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब बीए और एमए कर अपनी प्रतिभा पर नौकरी नहीं लगेगी, क्योंकि भ्रष्टाचार का बोलबाला है, तो चाय बेचकर ही गुजारा करना पड़ेगा.

कटिहार से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

आंदोलन की चेतावनी?
आशु पांडे ने बताया कि राम किशोर सिंह बीजेपी से एमएलसी हैं और यूपीएससी इंटरव्यू बोर्ड में बैठते हैं. जहां, वह पैसे लेकर लोगों को डीएसपी बनाते हैं. जिसके कारण बिहार के मेधावी छात्रों का भविष्य बर्बाद हो रहा है. साथ ही बिहार पुलिस-प्रशासन में भ्रष्टाचारी अभ्यर्थी डीएसपी बन जाते हैं. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा वह बिहार में कानून व्यवस्था को क्या संभालेगा? आशु पांडे ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर बिहार सरकार राम किशोर सिंह को गिरफ्तार नहीं करती है या फिर पूरे मामले की जांच सीबीआई से नहीं कराती है तो बिहार के युवा छात्र सड़क पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेंगे.

katihar
चाय बेचकर प्रदर्शन करते छात्र

क्या है मामला?
बता दें कि बीपीएससी में भ्रष्टाचार मामले में राम किशोर सिंह पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया जा रहा है. एमएलसी पर आरोप है कि बीपीएससी 56वीं से 58वीं संयुक्त परीक्षा में उम्मीदवार को इंटरव्यू में पास कराने के लिए राम किशोर सिंह ने 25 लाख रुपये की मांग की थी. आरोप लगने के बाद निगरानी ब्यूरो ने एफआईआर दर्ज कर लिया है.

क्या हैं जांच सैंपल में ?
जानकारी के अनुसार बीजेपी एमएलसी और कैंडिडेट के बीच हुई पूरी बातचीत को एक गुप्तचर ने रिकॉर्ड कर लिया है. ऑडियो रिकॉर्डिंग की सत्यता की जांच का जिम्मा निगरानी अन्वेषण ब्यूरो को सौंपा गया. जानकारी के अनुसार जांच में यह बात प्रमाणित हो गई है कि इस बातचीत में एक तरफ की आवाज बीपीएससी के सदस्य राम किशोर सिंह की है.

Intro:कटिहार

बिहार लोक सेवा आयोग में भ्रष्टाचार का मामला सामने आते ही युवा राजद छात्र संगठन ने पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने को कहा है तथा शहर के बाटा चौक रेलवे स्टेशन के समीप चाय बेचकर विरोध प्रदर्शन किया तथा जल्द से जल्द भ्रष्टाचार में संलिप्त बीजेपी एमएलसी राम किशोर सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।Body:दरअसल बीपीएससी में भ्रष्टाचार का एक मामला सामने आया है और इसका आरोप बीजेपी के एमएलसी राम किशोर सिंह पर लगाया जा रहा है एमएलसी पर आरोप है कि बीपीएससी 56वीं से 58वीं संयुक्त परीक्षा में उम्मीदवार को इंटरव्यू में पास कराने के लिए ₹25 लाख रुपए की मांग की थी। आरोप लगने के बाद निगरानी ब्यूरो ने एफआइआर दर्ज कर लिया है।

जानकारी अनुसार बीजेपी एमएलसी और कैंडिडेट के बीच हुई पूरी बातचीत को एक गुप्तचर ने रिकॉर्ड कर लिया है। ऑडियो रिकॉर्डिंग की सत्यता की जांच का जिम्मा निगरानी अन्वेषण ब्यूरो को सौंपा गया है। जानकारी अनुसार जांच में यह बात प्रमाणित हो गई है कि इस बातचीत में एक तरफ की आवाज बीपीएससी के सदस्य राम किशोर सिंह के हैं।

पूरे मामले का उजागर होते हीं कटिहार राजद छात्र संगठन ने स्टेशन परिसर के बाहर चाय बेचकर विरोध प्रदर्शन किया और पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने को कहा है तथा जल्द से जल्द बीजेपी एमएलसी की गिरफ्तारी की मांग की है। युवा राजद के प्रदेश सचिव आंसू पांडे ने बताया बीपीएससी के छात्र से डीएसपी बनने के लिए ₹25 लाख रुपए का डिमांड किया है जिसका ऑडियो वायरल हुआ है। ऑडियो में बीपीएससी सदस्य और एमएलसी राम किशोर सिंह छात्र को इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवालों का उत्तर बता रहे हैं। ऐसे में आंसू पांडे ने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के मेधावी छात्रों को चाय बेचने को मजबूर कर दिया है मेधावी छात्र को नौकरी नहीं मिलेगी तो चाय हीं बनाएंगे और बेचेंगे।Conclusion:आशु पांडे ने बताया राम किशोर सिंह बीजेपी का एमएलसी है और यूपीएससी इंटरव्यू बोर्ड में बैठता है जहां वह पैसे वालों के पुत्र से पैसे लेकर डीएसपी बनाता है जिसके कारण बिहार के मेधावी छात्र का भविष्य बर्बाद हो रहा है और साथ ही बिहार पुलिस प्रशासन में भ्रष्टाचारी अभ्यर्थी डीएसपी बन जाते हैं। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा वह बिहार में कानून व्यवस्था को क्या संभालेगा? श्री पांडे ने कहा एक सप्ताह के अंदर बिहार सरकार राम किशोर सिंह को गिरफ्तार करें या पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराए नहीं तो बिहार के युवा छात्र सड़क पर उतर कर बड़ा आंदोलन छेड़ देंगे जिसकी जवाबदेही बिहार सरकार की होगी।
Last Updated : Sep 19, 2019, 11:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.