ETV Bharat / state

RJD के राज्यसभा MP ने उपयोगिता प्रमाणपत्र में प्रशासनिक लेटलतीफी पर उठाया सवाल, रिपोर्ट तलब - सांसद अहमद अशफाक करीम

सांसद अहमद अशफाक करीम ने एमपी फंड से होने वाले विकास कार्य में उपयोगिता प्रमाणपत्र में प्रशासनिक लेटलतीफी पर सवाल उठाया है. और प्रशासन से जल्द से जल्द रिपोर्ट भेजने की मांग की है.

RJD rajya sabha mp in katihar
RJD rajya sabha mp in katihar
author img

By

Published : Feb 19, 2021, 3:46 PM IST

कटिहार: राज्यसभा सदस्य अहमद अशफाक करीम ने एमपी फंड से इलाके में होने वाले विकास कार्य मे उपयोगिता प्रमाणपत्र में प्रशासनिक लेटलतीफी पर सवाल उठाया है. और प्रशासन से रिपोर्ट की मांग की है.

देखिये रिपोर्ट

यह भी पढ़ें- कोरोना जांच घोटाला समेत कई मुद्दों पर भड़का विपक्ष, मंत्री बोले- अच्छे काम की होनी चाहिए प्रशंसा

'जनप्रतिनिधियों के फंड से होने वाले निर्माण कार्यों के उपयोगिता प्रमाणपत्र जल्द से जल्द भेजे जायें ताकि विकास के अगले कार्यों का अनुमोदन किया जा सके.यदि समय पर विकास हो तो इलाके के पिछड़ेपन को दूर किया जा सकता है.'- अहमद अशफाक करीम, राज्यसभा सदस्य

'पिछड़ेपन की समस्या हो सकती है दूर'

RJD rajya sabha mp in katihar
'पिछड़ेपन की समस्या हो सकती है दूर'
कटिहार के अफसर कॉलोनी में एक कार्यक्रम में शिरकत के बाद ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए राज्यसभा सदस्य अहमद अशफाक करीम ने बताया कि जो भी विकास कार्य हो चाहे वह विधायक की ओर से हो या सांसद की तरफ से, उसे जल्द से जल्द कंप्लीट होना चाहिये. उसका प्रमाणपत्र सही समय से जाना चाहिये. तभी पिछड़ेपन की समस्या दूर हो सकेगी.

'कमीशन नहीं, काम मे विश्वास'
आरजेडी नेता और सांसद अहमद अशफाक करीम ने बताया कि जब भी जरूरत पड़ी उन्होंने सांसद निधि का पैसा सामाजिक सरोकारों और जनकल्याण में दिया है. उन्होंने कोविड - 19 से सीमांचल के चारों जिले कटिहार , पूर्णिया , अररिया और किशनगंज को 50 - 50 लाख रुपये प्रदान किये. जबकि पैतृक जिला वैशाली को भी पचास लाख रुपये जारी किये. सांसद का मानना है कि कमीशन नहीं बल्कि काम में विश्वास होना चाहिए.

कटिहार: राज्यसभा सदस्य अहमद अशफाक करीम ने एमपी फंड से इलाके में होने वाले विकास कार्य मे उपयोगिता प्रमाणपत्र में प्रशासनिक लेटलतीफी पर सवाल उठाया है. और प्रशासन से रिपोर्ट की मांग की है.

देखिये रिपोर्ट

यह भी पढ़ें- कोरोना जांच घोटाला समेत कई मुद्दों पर भड़का विपक्ष, मंत्री बोले- अच्छे काम की होनी चाहिए प्रशंसा

'जनप्रतिनिधियों के फंड से होने वाले निर्माण कार्यों के उपयोगिता प्रमाणपत्र जल्द से जल्द भेजे जायें ताकि विकास के अगले कार्यों का अनुमोदन किया जा सके.यदि समय पर विकास हो तो इलाके के पिछड़ेपन को दूर किया जा सकता है.'- अहमद अशफाक करीम, राज्यसभा सदस्य

'पिछड़ेपन की समस्या हो सकती है दूर'

RJD rajya sabha mp in katihar
'पिछड़ेपन की समस्या हो सकती है दूर'
कटिहार के अफसर कॉलोनी में एक कार्यक्रम में शिरकत के बाद ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए राज्यसभा सदस्य अहमद अशफाक करीम ने बताया कि जो भी विकास कार्य हो चाहे वह विधायक की ओर से हो या सांसद की तरफ से, उसे जल्द से जल्द कंप्लीट होना चाहिये. उसका प्रमाणपत्र सही समय से जाना चाहिये. तभी पिछड़ेपन की समस्या दूर हो सकेगी.

'कमीशन नहीं, काम मे विश्वास'
आरजेडी नेता और सांसद अहमद अशफाक करीम ने बताया कि जब भी जरूरत पड़ी उन्होंने सांसद निधि का पैसा सामाजिक सरोकारों और जनकल्याण में दिया है. उन्होंने कोविड - 19 से सीमांचल के चारों जिले कटिहार , पूर्णिया , अररिया और किशनगंज को 50 - 50 लाख रुपये प्रदान किये. जबकि पैतृक जिला वैशाली को भी पचास लाख रुपये जारी किये. सांसद का मानना है कि कमीशन नहीं बल्कि काम में विश्वास होना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.