ETV Bharat / state

कटिहारः किसान बिल के विरोध में RJD ने समाहरणालय का किया घेराव, बिल वापस लेने की मांग - rjd Protest against farmer bill

आरजेडी नेता ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से लाया गया बिल किसान विरोधी है. इससे किसान अपने खेत पर मजदूर बनकर रह जाएंगे.

K
K
author img

By

Published : Sep 25, 2020, 6:22 PM IST

कटिहारः किसान बिल के विरोध आरजेडी कार्यकर्ता नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में कटिहार में भी पार्टी कार्यकर्ता बिल के खिलाफ सड़क पर उतरे. कार्यकर्ता ट्रैक्टर पर सवार होकर लोग समाहरणालय पहुंचकर उनका घेराव किया. इस दौरान बिल वापस लो के नारे लगाए जा रहे थे.

बिल को बताया किसान विरोधी
मौके पर मौजूद आरजेडी के जिलाध्यक्ष अब्दुल गनी ने बताया किसान बिल गरीब और किसान विरोधी कानून हैं. एनडीए सरकार लगातार गरीब और किसान विरोधी फैसले ले रही है.

ट्रैक्टर पर सवार होकर प्रदर्शन के लिए पहुंचे किसान
ट्रैक्टर पर सवार होकर प्रदर्शन के लिए पहुंचे किसान

'आत्महत्या के लिए मजबूर होंगे किसान'
वहीं, आरजेडी किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तक जितने भी काम किए हैं, वह गरीबों के खिलाफ ही है. किसान विधेयक भी जनहित में नहीं है. आगामी विधानसभा चुनाव में जनात एनडीए को जनता जवाब देगी. उन्होंने बिल को काला कानून बताते हुए वापस लेने की मांग की. उन्होंने कहा कि यदि इस बिल को वापस नहीं लिया गया तो किसान आत्महत्या के लिए मजबूर हो जाएंगे.

पेश है रिपोर्ट

अपने खेत पर मजदूर बनकर रह जाएंगे किसान
प्रदर्शनकारियों के अनुसार इस विधेयक के आ जाने से किसानों को एमएसपी नहीं मिलेगी. उन्हें कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के जरिए करोड़पति का गुलाम बनने पर मजबूर कर दिया जाएगा. किसानों को उचित दाम नहीं मिले सके और न सम्मान मिलेगा. किसान अपने खेत पर मजदूर बनकर जाएंगे.

कटिहारः किसान बिल के विरोध आरजेडी कार्यकर्ता नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में कटिहार में भी पार्टी कार्यकर्ता बिल के खिलाफ सड़क पर उतरे. कार्यकर्ता ट्रैक्टर पर सवार होकर लोग समाहरणालय पहुंचकर उनका घेराव किया. इस दौरान बिल वापस लो के नारे लगाए जा रहे थे.

बिल को बताया किसान विरोधी
मौके पर मौजूद आरजेडी के जिलाध्यक्ष अब्दुल गनी ने बताया किसान बिल गरीब और किसान विरोधी कानून हैं. एनडीए सरकार लगातार गरीब और किसान विरोधी फैसले ले रही है.

ट्रैक्टर पर सवार होकर प्रदर्शन के लिए पहुंचे किसान
ट्रैक्टर पर सवार होकर प्रदर्शन के लिए पहुंचे किसान

'आत्महत्या के लिए मजबूर होंगे किसान'
वहीं, आरजेडी किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तक जितने भी काम किए हैं, वह गरीबों के खिलाफ ही है. किसान विधेयक भी जनहित में नहीं है. आगामी विधानसभा चुनाव में जनात एनडीए को जनता जवाब देगी. उन्होंने बिल को काला कानून बताते हुए वापस लेने की मांग की. उन्होंने कहा कि यदि इस बिल को वापस नहीं लिया गया तो किसान आत्महत्या के लिए मजबूर हो जाएंगे.

पेश है रिपोर्ट

अपने खेत पर मजदूर बनकर रह जाएंगे किसान
प्रदर्शनकारियों के अनुसार इस विधेयक के आ जाने से किसानों को एमएसपी नहीं मिलेगी. उन्हें कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के जरिए करोड़पति का गुलाम बनने पर मजबूर कर दिया जाएगा. किसानों को उचित दाम नहीं मिले सके और न सम्मान मिलेगा. किसान अपने खेत पर मजदूर बनकर जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.